सपा कार्यकर्ताओं में सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में नवमानोनित प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार का स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने सर्वप्रथम अपने समर्थकों के साथ डीएन कॉलेज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ नव मनोनीत जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष गंगवार, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके उपरांत उन्होंने जेएनवी रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद आवास विकास स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ माल्यार्पण किया जिसमें उनके साथ महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जितेंद्र यादव सिरौली वाले सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नवमनोनीत प्रदेश सचिव मंदीप यादव, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू पूर्व प्रधान मदनपुर को माला पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
मंदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है वह उस पर खरे उतरने का काम करेंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर सदन में भेजने का कार्य करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामशरण कठेरिया को कायमगंज का प्रभारी घोषित किया, साथ ही कायमगंज के संतोष दिवाकर को जिला सचिव मनोनीत किया ।
इस दौरान स्वागत करने वालों में जहान सिंह लोधी जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष सौरव कटियार, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव सिरौली, सह मीडिया प्रभारी विशाल यादव, जिला अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ अमित कठेरिया, अजय यादव ,अरविंद यादव , केशव पाल ,अवधेश पांडे, आनंद यादव ,उपेंद्र यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।
Feb 18 2024, 16:10