*पुलिस भर्ती परीक्षाः परीक्षार्थियों की हुई बायोमेट्रिक चेकिंग, अति संवेदनशील परीक्षा केद्रों पर पीएसी बल तैनात*
फर्रुखाबाद- पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षार्थियों की भीड़ होने लगी थीl जिले में 35 केंद्रों पर प्रथम पाली में 17640 परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पंजीकृत हैंl सुरक्षा के लिहाज से हर सेंटर पर लगा सिग्नल जैमर, सी सी टी वी कैमरों से कड़ी नजर रखी गईl सुबह 8:05 मिनट से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हुईl परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक चेकिंग से भी गुजरना पड़ाl अतिसंवेदनशील परीक्षा केद्रों पर पीएसी बल तैनात रहाl बद्रीविशाल डिग्री कालेज, एनएकेपी डिग्री कालेज, क्रिश्चियन इंटर कालेज, हाजी अख्तर हुसैन रहमानी, पब्लिक स्कूल सहित 35 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रो पर महिला व पुरुष परीक्षार्थियों की अलग लाइन लगाकर चेकिंग की गई l मेटर डिटेक्टर से लेकर मैनुअली भी परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाती रहीl
हर परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ ही कई परीक्षा केंद्र पीएसी के हवाले रहे। बाहरी राज्यों के भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचेl परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित सामग्री के अलावा अन्य किसी भी तरह की वस्तु को ले जाने की अनुमति नहीं दी गईl परीक्षा केन्द्रों पर इंटरनेट सेवा बाधित रहे इसके लिए जेमर लगाए गए हैंl सेक्टर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी समेंत एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों पर लगातार भ्रमण करते रहेl उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा पुलिस की निगरानी में हो रही हैl











फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में नवमानोनित प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार का स्वागत किया गया।
Feb 17 2024, 21:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k