जहानाबाद: मूल अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के बैनर तले जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई पुण्यतिथि
जहानाबाद: जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में जन नायक स्व कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के बैनर आयोजन किया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी सह आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रो रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने उपस्थित लोगों को आवाहन करते हुए कहा कि पांच सुत्री मांगों को लेकर आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मूल अति पिछड़ा क हकदारी मारी जा रही है। अपने हक और अधिकार के लिए गांधी मैदान से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा का घेराव कर अपनी आवाज को बुलंद करें।
वही उन्होंने कहा कि आप सभी हजारों की संख्या मे पहुंच मूल अति पिछड़ा वर्ग से तेली, तमोली तथा दा॑गी को अलग करने सहित पांच सुत्री के मांगों को सरकार को अवगत कराने का कार्य करे। वही उन्होंने कहा कि मूल अतिपिछड़ा वर्ग अभी भी शिक्षा तथा राजनीतिक हकदारी में काफी पीछे है।सभी दलों ने मूल अतिपिछड़ा को ठगने का काम कर रहा है। जन नायक स्व कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1978 में जब आरक्षण का प्रावधान किया था, तो उन्हें कुर्सी से उतारने का कार्य किया गया था।पर॑तु अफसोस इस बात की है कि जो लोग आज भी स्व ठाकुर के नाम पर शासन सता पर पहुंच,मूल अतिपिछड़ा वर्ग के सुची में तेली, तमोली तथा दा॑गी जातियों को शामिल कर मूल अतिपिछड़ा वर्ग को किनारा करने का प्रयास किया है।
वही उन्होंने कहा जब तक पांच सुत्री मांगों को सरकार मान नहीं लेती, हमारी लड़ाई जारी रहेगा।
वही कार्यक्रम में उपस्थित क्रांति बीर अजय का॑दू ने उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार सरकार मूल अतिपिछड़ा वर्ग में तेली, तमोली तथा दा॑गी को शामिल कर मूल अतिपिछड़ा के साथ नाइंसाफी किया है। वही उन्होंने कहा कि। माननीय प्रो रामबली सिंह च॑द्रव॑शी को एम एल सी की सदस्यता समाप्त कर लालू यादव ने अति पिछड़ा के प्रति अपना म॑शा जाहिर कर दिया है। जिन्हें आगामी लोकसभा एवं 2025 में विधानसभा की चुनाव में अतिपिछड़ा सबक सिखाने का काम करेगा। वही उन्होंने कहा कि आगामी 28 फरवरी को
हमलोग विधानसभा घेराव कर सरकार को चेतावनी देने का काम करेंगे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व मुखिया श्यामदेव ठाकुर,अनील कुमार वर्मा,प्रो मो अली साहब, बिनोद कुमार, बिरेंद्र च॑द्रव॑शी,दीलीप कुमार च॑द्रव॑शी सहित अन्य लोगों ने अपना बिचार रखा।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजय कुमार ने किया। तथा कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Feb 17 2024, 20:32