ग्राम पंचायत की संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने की मांग
फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत याकूतगंज के दर्जनों ग्रामीण ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने के संबंध में पत्र दिया है l ग्राम पंचायत याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर, तहसील सदर की संचालन समिति का अनुमोदन करने के सम्बन्ध में मांग की है l
ग्राम पंचायत याकूतगंज में माधुरी माथुर के वित्तीय अधिकार जांचोपरान्त उनके द्वारा धन का दुरुपयोंग करने और ग्राम पंचायत में गोलमाल करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल कियान्वयन न करने के कारण वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिये गये थे।
जब से प्रधान के वित्तीय अधिकार समाप्त किए गए हैं तब से ग्राम पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य कार्य बाधित हो रहे थे, जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में 7 फरवरी 2024 को पंचायत भवन याकूतगंज में खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर की उपस्थिति में संचालन समिति का गठन किया गया था।
संचालन समिति में अलका, सोनपाल व सईद अहमद को शामिल किया गया था। किन्तु अभी तक संचालन समिति का अनुमोदन नहीं किया गया है जिससे ग्राम पंचायत याकृतगंज के कार्य बाधित हो रहे है।
ऐसी स्थिति में जनहित में संचालन समिति का अनुमोदन किया जाना अति आवश्यक है। संचालन समिति का अनुमोदन करने की मांग की है l इस दौरान अलका, सोनपाल, सईद अहम सदस्य संचालन समिति
एवं अन्य सदस्य ग्राम पंचायत याकृतगंज विकास खण्ड बढ़पुर के मौजूद रहे l
Feb 16 2024, 16:44