ग्राम पंचायत की संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने की मांग
फर्रुखाबाद l ग्राम पंचायत याकूतगंज के दर्जनों ग्रामीण ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी को संचालन समिति का अनुमोदन किए जाने के संबंध में पत्र दिया है l ग्राम पंचायत याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर, तहसील सदर की संचालन समिति का अनुमोदन करने के सम्बन्ध में मांग की है l
![]()
ग्राम पंचायत याकूतगंज में माधुरी माथुर के वित्तीय अधिकार जांचोपरान्त उनके द्वारा धन का दुरुपयोंग करने और ग्राम पंचायत में गोलमाल करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल कियान्वयन न करने के कारण वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिये गये थे।
जब से प्रधान के वित्तीय अधिकार समाप्त किए गए हैं तब से ग्राम पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य कार्य बाधित हो रहे थे, जिसको दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में 7 फरवरी 2024 को पंचायत भवन याकूतगंज में खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर की उपस्थिति में संचालन समिति का गठन किया गया था।
संचालन समिति में अलका, सोनपाल व सईद अहमद को शामिल किया गया था। किन्तु अभी तक संचालन समिति का अनुमोदन नहीं किया गया है जिससे ग्राम पंचायत याकृतगंज के कार्य बाधित हो रहे है।
ऐसी स्थिति में जनहित में संचालन समिति का अनुमोदन किया जाना अति आवश्यक है। संचालन समिति का अनुमोदन करने की मांग की है l इस दौरान अलका, सोनपाल, सईद अहम सदस्य संचालन समिति
एवं अन्य सदस्य ग्राम पंचायत याकृतगंज विकास खण्ड बढ़पुर के मौजूद रहे l








फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की मौजूदगी में नवमानोनित प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरगोविंद सिंह यादव उर्फ पिंटू, जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष बाबू गंगवार का स्वागत किया गया।



फर्रुखाबाद l गुरुवार को ब्लॉक कमालगंज सभागार में विकास कार्यों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक परियोजना निदेशक कपिल कुमार की अध्यक्षता में हुई l इस दौरान पीडी ने विकासखंड क्षेत्र के विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को बड़े निर्देश दिए की जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा करें l
Feb 16 2024, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k