भोलेपुर पश्चिमी क्रॉसिंग को खुलवाने की मांग, आने जाने के लिए बनवाया जाए अंडरपास रास्ता
फर्रुखाबाद । पीड़ित नागरिकों ने सांसद मुकेश राजपूत को दिए ज्ञापन में कहा है कि क्रॉसिंग बंद हो जाने के कारण बुजुर्ग बच्चों व महिलाओं का दवा लेने स्कूल जाने सब्जी लेने जाने के लिए ओवर ब्रिज से जाते समय जनहानि की संभावना बनी रहती है । क्योंकि ओवरब्रिज पर पैदल चलने का कोई रास्ता नहीं है इस कारण बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं रेलवे लाइन क्रॉस कर गहरे गड्ढे युक्त जगह से गुजरने के कारण कई कई बुजुर्ग स्कूल जाते समय बच्चे वह महिलाएं गिरकर घायल हो गए।
कई बुजुर्ग महिलाएं व बुजुर्गों के गंभीर चोटे आई हैं नागरिकों ने सांसद को बताया कि है जब तक अंडर पास नहीं बनता तब तक क्रॉसिंग को खोला जाए या कोई वैकल्पिक रास्ता दिया जाए जिससे लगभग चार लाख की आवादी में लगभग 20000 बुजुर्ग एव 35000 महिलाएं वह बच्चे लगभग 45 हजार नौजवान पैदल व छोटे वाहनों से आते जाते हैं कोई जनहानि ना हो इसलिए जल्द से जल्द अंडरपास बनवाने वह रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की है । नगला नैन, आंबेडकर कॉलोनी, नगला नगलादीना, बेहनगर कॉलोनी भोलेपुर, बेवर रोड पश्चिम को खुलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन रेल मन्त्रालय ,डी.आर.एम. इज्जत नगर, सांसद ,रेल प्रबन्धक फतेहगढ़ को भी दिया है ।
Feb 16 2024, 16:43