बैंक खाते सीज होने पर भड़के राहुल गांधी ने कहा-तानाशाही के आगे न झुके हैं, न झुकेंगे, खड़गे बोले- देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में
#rahulgandhiafterreliefonfrozenbankaccountsrow
कांग्रेस ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि आयकर विभाग ने 'मामूली आधार' पर पार्टी के 4 मुख्य बैंक खाते फ्रीज कर दिए, जिससे सबसे पुरानी पार्टी के पास बिल या वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। हालांकि, पार्टी ने इस कदम को तुरंत चुनौती दी, और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने अगले सप्ताह अंतिम सुनवाई तक खातों को डी-फ्रीज कर दिया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईटी ट्रिब्यूनल से राहत मिलने के बाद मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा, "डरो मत नरेन्द्र मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। तानाशाही के आगे न झुके हैं और न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।
देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में-खड़गे
कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में है और देश में बहु-दलीय व्यवस्था को बचाने के लिए न्यायपालिका को दखल देना चाहिए। खरगे ने बैंक खाते सीज होने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का भी एलान किया।मल्लिकार्जन खरगे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस, के खातों को लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले सीज कर दिया है।' खरगे ने लिखा कि 'ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। भाजपा ने असंवैधानिक पैसा इकट्ठा किया है और भाजपा चुनाव में उसका इस्तेमाल करेगी, लेकिन जो पैसा हमने लोगों से चंदा लेकर इकट्ठा किया, उसे सीज कर दिया गया है!'
खरगे ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार के इस अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यही वजह है कि मैंने कहा है कि देश में भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे। हम न्यायपालिका से अपील करते हैं कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था और लोकतंत्र को बचाया जाए।'
बीजेपी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं, पूरे मामले को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में आईवाईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने और चुनावी बांड को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
Feb 16 2024, 16:13