सरस्वती पूजा और वेलेंटाइनडे के दिन बारिश ने डाला खलल, सारी तैयारी फेल
औरंगाबाद : जिले में 24 घंटो से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़के सुनसान पड़ी है। जबकि आज सरस्वती पूजा और वेलेंटाइन डे है। बारिश ने सरस्वती पूजा को तो फीका किया ही साथ ही प्यार के इजहार करनेवालो को भी परेशानी में डाल दिया है। आज भी सुबह से तेज बारिश के कारण लोग घर से निकल नही रहे है।
मंगलवार की दोपहर से हो रही रुक रुक कर बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है।साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है। आज सुबह से बारिश हो रही है जिससे स्कूली बच्चों जिन्हे सरस्वती पूजा में स्कूल जाना था उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि 15 फरवरी तक बारिश होगी एवं 16 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 14, 15, 16, 17 & 18 फरवरी 2024 को अधिकतम तापमान 27, 26, 24, 25 & 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 14, 13, 12, 11.5 & 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को भी आसमान में मध्यम बादल छाए रहेगा और बारिश होने की संभावना है।
16 फरवरी से मौसम साफ होगा
राजधानी पटना में भी मंगलवार से हीं रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो गया है। मंगलवार से हीं सूबे के मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम बदलने के साथ पटना जिले के कई इलाके में बूंदाबांदी हुई है। वहीं बारिश होने से ठंड के ग्राफ में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पूर्वा और पछुआ हवाओं का मिश्रण होने और आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण 13 से 15 फरवरी बारिश के आसार हैं। गया , सीवान , शेखपुरा समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं 15 फरवरी तक बक्सर,आरा,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी, गया,सीवान, गोपालगंज, छपरा, वैशाली,शेखपुरा, जमुई,मोतिहारी,बेतिया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। 15 फरवरी को भी बादलों का प्रभाव रहेगा और फिर 16 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पर अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट जारी रहेगा। इस कारण सुबह और शाम लोगों को ठंड के साथ कनकनी का भी एहसास होगा। बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी को पटना, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल इसके अलावा दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार बिहार में अभी ठंड का अहसास होगा, तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 15 2024, 11:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.2k