हजारों श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर लगाई गंगा में डुबकी
शमशाबाद फर्रुखाबाद। बसंत पंचमी के पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार की भो र को हर-हर गंगे का जय घोष करते हुए गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य भी किया तथा बोली हुई सत्यनारायण की कथा भी कराई बच्चों के मुंडन भी कराया गया तथा गंगा की पहना बन भी कराई गई।
तथा श्रद्धालुओं ने मेले में साधुओं के आश्रम में हो रही कथाओं का भी श्रवण किया साधु संतों के विभिन्न समुदाय के समाज ने गंगा मैया की शोभायात्रा निकाली यह शोभायात्रा पूरे मेले में भ्रमण कराई गई ।
इस दौरान साधुओं ने तलवार भा ला एवं लाठी डंडों एवं बा ना आदि हथियारों से कर तब का प्रदर्शन किया शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद बसंत पंचमी के पर्व पर आसपास के जनपदों मैं एटा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि के गंगा श्रद्धालु लोग ट्रैक्टर टेंपो ट्रक कार आदि वाहनों से मंगलवार की शाम को ढाई घाट के गंगा तट पर पहुंच गए थे बसंत पंचमी के पर्व पर फर्रुखाबाद जनपद के आसपास के कस्बा क्षेत्र एवं ग्रामों से श्रद्धालु गंगा के तट पर पहुंचे गंगा तट पर बुधवार की सुबह को भारी भीड़ मौजूद रही।
चारों तरफ जन समुदाय ही दिखाई दे रहा था पल पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई कई बार पुल एवं ढाई घाट रोड पर वाहनों का जाम लग रहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों का जाम खुलवाया श्रद्धालुओं का आवागमन पूरे दिन जारी रहा मेले में महिलाओं ने गृहस्थी की जरूरत वाली चीजों की खरीदारी की बच्चों ने खिलौने खरीदे तथा मनोरंजन किया
बसंत पंचमी पर गंगा स्नान करने आने वाले स्नार्थियों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया पुलिस ने गंगाजल में गह रे स्थान पर बेरीकैटीग कराई चार बैरियर बनाए गए मेले के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया ।
आधार कार्ड पर गंगा स्नान को लेकर स्टीमर एवं नाव के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए मेले के अंदर प्रवेश करने से पहले बैरिया लगा दिया गया जिससे कि कोई भी वहां अंदर नहीं आए थाना प्रभारी बलराज सिंह भाटी ने बताया कि गंगा के उत्तरी तट एवं दक्षिणी तक तक बैरियर लगाया गया है पार्किंग व्यवस्था मेले से पहले ही रहेगी 12 गोताखोर के अलावा फ्ल ड पी ए सी देखी गई l
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टीमर पर पुलिस चौकसी करती नजर आई मेले में सादा ड्रेस में महिला एवं जवान घूमते हुए नजर आए शमशाबाद से ढाई घाट गंगा तक जाने वालों को सीधा भेजा गया उधर से आने वाले वाहनों को गांव बाजितपुर होकर रामलीला मैदान से होते हुए फैज बाग को भेजा गया बाहरी वाहनों को फैज बाग तथा शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को ढाई गांव के पास रोका गया मेले के दौरान ई रिक्शा टेंपो आदि वाहनों ने श्रद्धालुओं से गंगा घाट जाने के लिए मनमाने पैसे वसूल किया।
Feb 14 2024, 19:07