एलन मस्क का रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर बड़ा दावा, बोले-यूक्रेन के साथ युद्ध से पीछे हटे तो हो सकती है उनकी हत्या
#elon-musk_says_russian_president_putin_would_assassinated_if_he_backs_out_ukraine_war
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने हैरान कर देने वाला दावा किया है।एलन मस्क ने कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन युद्ध से पीछे नहीं हट सकते, अगर वो ऐसा करते हैं तो उनकी हत्या हो सकती है।रूस-यूक्रेन युद्ध को 2 साल होने को हैं, लेकिन यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एलन मस्क ने अमेरिकी सीनेटरों से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं।मस्क ने ये भी कहा कि इसकी कोई संभावना ही नहीं है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध हार जाएं।
एलन मस्क ने कहा कि, पुतिन पर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का दबाव है, अगर वह पीछे हटे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसके साथ ही एक्स के मालिक ने सीनेटरों को बताया कि उन पर पुतिन समर्थक होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन यह आरोप "बेतुका" है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियों ने हमेशा रूस को ज्यादा से ज्यादा कमजोर करने की दिशा में ही काम किया है।एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के स्पेसेज में ये दावा किया। इस दौरान उनके साथ इसमें कुछ सीनेटर्स भी शामिल थे, जो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा रूस के खिलाफ यूक्रेन को जो आर्थिक मदद दी जा रही है, वो ठीक है या नहीं है।
जिन सांसदों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया, उनमें विस्कॉन्सिन के रॉन जॉनसन, ओहायो के जेडी वान्स, यूटाह के माइक ली के अलावा विवेक रामास्वामी और क्राफ्ट वेंचर्स के सह-संस्थापक डेविड सैक्स शामिल रहे। इस चर्चा के दौरान ही रॉन जॉनसन ने कहा कि जो भी रूस के खिलाफ यूक्रेन की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, वे असल में एक सपने की दुनिया में जी रहे हैं।
इस पर मस्क ने सहमति जताते हुए कहा कि पुतिन यूक्रेन में हार ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी नागरिक यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी संसद में लाए गए विधेयक को लेकर अपने प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे। इस खर्च से यूक्रेन को कोई मदद नही मिलेगी। युद्ध बढ़ाने से यूक्रेन का कोई भला नहीं होगा। मस्क ने कहा कि पुतिन पर पहले ही यूक्रेन में यु्द्ध को जारी रखने का भारी दबाव है। अगर वे पीछे हटते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है।
Feb 14 2024, 18:38