सड़क सुरक्षा जागरूकता का रोडवेज बस अड्डा पर हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत निगम के चालकों व अन्य बस ऑटो चालकों को जागरूक किया गया l जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के निर्देशन में बस स्वामियों, ऑटो, टेंपो चालकों और परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु परिवहन निगम के बस अड्डा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा यातायात नियमों का पालन करने तथा अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया ताकि जनपद को ट्रैफिक जाम से मुक्त किया जा सके । इस के अतिरिक्त सभी से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने , चार पहिया व अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने , नशा नींद तथा तेज रफ्तार में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की अपील की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023 में 44534 सड़क दुर्घटनाओं में 23652 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 31098 व्यक्ति घायल हुए हैं जो वर्ष 2022 की तुलना में लगभग 6% अधिक है। जनपद में वर्ष 2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 194 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 269 व्यक्ति घायल हुए हैं। जनपद की यह संख्या भी गत वर्ष की तुलना में अधिक है यद्यपि यह संख्या प्रदेश की औसत वृद्धि से कम है परंतु दुर्घटनाओं की संख्या एवं उसके परिणाम स्वरूप मृतक एवं घायलों की संख्या अत्यंत चिंताजनक है।
एआरटीओ द्वारा सभी से सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की गई क्योंकि देश का विकास तभी हो सकता है जब उसके नागरिक स्वस्थ हो।
Feb 14 2024, 18:24