बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली : मोबाइल लूट का विरोध करने पर वारदात को जुई अंजाम
![]()
बेगूसराय : जिले में बैखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया के पास की है। घायल की पहचान अशोक महतो के पुत्र राधे कृष्ण कुमार के तौर पर हुई है।
पीड़ित ने बताया है कि कोरिया के पास सड़क किनारे गन्ने का जूस बेचता हूं। इस दौरान दुकान पर बाइक सवार दो अपराधी आए और मेरा मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर मुझे गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार राधे कृष्ण कुमार गन्ने के जूस बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते है। कई सालों से कोरिया के पास सड़क किनारे जूस बेचने का काम करता है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया है कि एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट




Feb 14 2024, 11:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k