मिट्टी डालने का फर्जी काम दिखाकर मनरेगा से निकाल लिया करोड़ों रुपए
शमशाबाद फर्रुखाबाद। मनरेगा से करोड रुपए का फर्जी भुगतान के गोलमाल किए जाने की शिकायत की गई है l शिकायत में कहां है कि जुलाई माह में बाढ़ के समय जब गांव में पानी भरा हुआ था उसे दौरान विभिन्न गांव में 14 स्थलों पर मिट्टी डालने का फर्जी काम दर्शा कर मनरेगा से करोड़ों रुपए का फर्जी भुगतान कर गोलमाल होने की शिकायत शासन में की गई इस शिकायत पर ग्राम विकास आयुक्त ने जांच की आदेश जारी कर दिए हैं।
विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव र म पूरा बाजि द पुर अज़ीज़ाबाद आदि गांव के निवासी प्रमोद प्रकाश अतुल कुमार शोएब राम रही स आदि ने बताया की प्रदेश शासन को भेजे गए पत्र में आरोप लगाए की वित्तीय वर्ष 2023, 24 मैं 10 जुलाई से 25 अगस्त के बीच जब गांव र म पूरा हुसैनपुर तराई सैदपुर र ह मां दादपुर बाजी द पुर अज़ीज़ाबाद कासिमपुर तराई हुसैनपुर तराई बेटा बल्लू गढ़िया हैबतपुर में आदि ग्रामों में लगातार बढ़ का पानी भरा रहा उसे दौरान इन गांव में 5 किलोमीटर से अधिक का श्रमिक कार्य दर्शाकर मनरेगा का फर्जी भुगतान निकाला क्या है।
शिकायती पत्र में कार्य के विवरण में गांव र म पुरा के रामशरण के खेत से लालाराम के खेत तक नाला खुदाई एवं सफाई गांव अज़ीज़ाबाद में ढी ला बल गंज से चंपातपुर तक मिटटी कार्य हुसैनपुर संपर्क मार्ग से चिलसरा से अमृत सरोवर तक मिटटी कार्य सैदपुर रहम दादपुर से कटरा तक मिट्टी कार्य सहित 14 ऐसे कार्य क्षेत्र बताए गए हैं जहां काम होना दर्शाया गया है पत्र में इन कार्यों पर फर्जी भुगतान की आप के साथ संबंधित कार्य के नंबर आदि विवरण नंबर दे कर इसकी तकनीकी जांच कराए जाने की मांग की गई l
इस शिकायत पर प्रदेश शासन की ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया है साथ ही शिकायतकर्ताओं को पत्र भेज कर जांच में सहयोग को कहा है l
Feb 13 2024, 20:34