मेला देखने आए युवक-युवतियों की समुदाय विशेष ने की मारपीट
फर्रूखाबाद l मेला रामनगरिया में पुलिस प्रशासन चप्पा चप्पा पर लगे होने के बावजूद भी लड़ाई झगड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण मेला में मारपीट हो रही है।मेला देखने आ रहे श्रद्धालु पुलिस प्रशासन की चौक चौकंद व्यवस्था के कारण निडर होकर आते हैं लेकिन मेला में अराजक तत्वों द्वारा मेला व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है तथा मेला देखने आ रहे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की जा रही है।
पांचालघाट पर मेला रामनगरिया में देर रात मेला देखने आए युवक-युवतियों की समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।पुलिस ने घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने मारपीट करने वाले समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मेला रामनगरिया में कल्पवाश कर रहे संत बटेश्वर दास ने बताया कि बीच सड़क पर विशेष समुदाय के लोग चारपाई डाले बैठे हुए थे।जिस पर थाना जहानगंज के गांव मुरहास के रहने वाले गौतम ने विरोध किया तो हमलावरों ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।अपने साथी को पिटता देख कुमारी अंजली व कुमारी रानी ने इसका विरोध किया, हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
युवतियों को पिटता देख सन्त बटेश्वर दास मौके पर पहुंचे।
उनका कहना है कि वह अगर मौके पर न पहुंच जाए तो हमलावर इन तीनों को जान से मार डालते। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। मेला रामनगरिया प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि हमला वर सोता बहादुरपुर के रहने वाले थे। जिनकी तलाश की जा रही।पुलिस हिरासत में सकरुद्दीन पुत्र शाकिर निवासी सोता बहादुरपुर थाना कादरी गेट व शमीन पुत्र यूसुफ निवासी मनिहारी सदर कोतवाली ने बताया कि मेला में वह लोग चूड़ी की दुकान लगाए हुए है।
सोमवार की रात उनके परिजन भी मेला देखने पहुंच गए।वह सभी चारपाई पर बैठे हुए थे। यह लोग भी चारपाई पर बैठ गए। मना किया तो गाली गलौज करने लगे।इसी बात पर झगड़ा हो गया।
Feb 13 2024, 20:31