गर्म रोटी न मिलने पर बारातियों ने किया तांडव ,चली कुर्सी, हलवाई पर तानी रिवाल्वर
फर्रूखाबाद l थाना शमसाबाद के चौहट्टा निवासी सुभाष की पुत्री सुधा की बारात कासगंज से आई थी l बारात देर से पहुची और दुल्हा शिवम के दोस्तो ने वेटर से गर्म रोटी मांगी तो वेटर ने कहा कि तंदूर बन्द हो गया है इस लिए रोटी गर्म नहीं मिल पाएगी यह बात सुनते ही बारातियों ने कहा हलवाई को बुलाओ, हलवाई के आते ही बारातियों ने उस पर रिवाल्वर तान दी और देखते देखते बराती भड़क उठे और मारपीट करने लगे l
इस बीच बारातियों और घरातियों ने एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे जिससे अपरा तफरी का माहौल हो गया जब मालूम किया तो पता चला कि बारातियों ने गर्म रोटी न मिलने पर तांडव किया था lघटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी l
मौके पर पहुची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बराती और घरातियों को पूछताछ के लिए हिरासत में थाने ले आई है l सुबह दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए l तंदूर की गरम रोटी न मिलने पर बारातियों ने तंदूर वाले की पिटाई की तथा बारातियों ने जमकर तांडव किया इस दौरान ब रा ति यो एवं घरात्तियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई और तंदूर वाले के ऊपर रिवाल्वर तानी इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई लोग मारपीट में घायल हुए घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई है l
शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चौहट्टा निवासी सुभाष चंद्र की पुत्री सुधा की बारात कासगंज जनपद के गांव सिरो ठी निवासी सुनील कुमार दिवाकर के पुत्र शिवम दिवाकर की आई थी बारात रात 1:00 बजे के करीब पहुंची जिससे बारातियों के लिए बना हुआ खाना ठंडा हो चुका था दूल्हा शिवम के दोस्तों ने बेट र से गरम रोटी मांगी तो बेटर ने बोल दिया की तंदूर बंद हो गया है गरम रोटी नहीं मिल पाएगी l
इस बात पर बाराती लोग आग बबूला हो गए और तंदूर वाले की पिटाई करने लगे जिससे माहौल काफी गर्म हो गया l इस बीच बारातियों ने तंदूर वाले के सीने पर रिवाल्वर रखते हुए देखते ही घराती बारातियों पर भड़क गए और दोनों ओर से मारपीट होने लगी l इस दौरान दोनों पक्षों में कुर्सियां एवं ईंटें चलने से दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए l
घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाराती एवं घरातियों को थाने ले आई है और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है l सुबह दोनों पक्षों के लोग सुलेनामा आपस में करने के लिए थाने पहुंच गए हैं और दोनों पक्षों में सहमति बन रही थी l
इस घटना के दौरान ना तो वहां पर दरवाजा हो पाया था और ना ही जयमाला का कार्यक्रम कोई हो पाया इसके चलते वहां पर कोई शादी का कार्यक्रम भी नहीं हो पाया था।
Feb 13 2024, 20:20