35 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा,17640 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित
फर्रुखाबाद l पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता एव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होने बाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई l
इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये ,परीक्षा कराने में कोई परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं l
उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था कर ली जाये l साथ ही सभी परीक्षार्थियों की समुचित चैकिंग करा ली जाये l उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थी कोई भी आभूषण पहन कर परीक्षा केंद्र पर न आये कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहन कर ना आये सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम बना लिए जाये l उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी कराई जाये ,कार्यदायी संस्थाएं ये सुनिश्चित कर ले कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चल रहे हो , खराब हो या कम हो तो लगवा लिये जाये, सभी कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र बने हो कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले के नही जायेगा l
उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न दिया जाये l केंद्र व्यवस्थापक ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व मेकेनिकल गैजेट परीक्षा केंद्र में न पहुचे l उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया है कि वो ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी बस टेम्पो ऑटो अबैध बसूली न करे । एआरएम को बसें रिजर्व में रखने के लिए निर्देशित किया गया जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गये हर पाली में 17640 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Feb 13 2024, 17:59