किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष पाठक के नेतृत्व में तहसील परिसर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा है। छिबरामऊ डायट में कई बार भ्रष्टाचार को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन डायट प्रवक्ता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कोल्ड स्टोरेज में सभी भ्रष्टाचार है भंडारण का हर एक जगह रेट अलग-अलग है।
वहीं उन्होंने कहा है कि सरकार एक समान आलू भाड़ा किया जाए मोंटेसरी और कॉन्वेंट स्कूलों में किसानों के बच्चों को छूट दी जाए,किसानों का बिजली बिल माफ किया जाए,बहबलपुर के खराब पड़े दोनों राजकीय नलकूपों को रीबोर कराया जाए,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लाखों रुपए के घोटाले की जांच कराई जाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
छिबरामऊ तहसील में कई गांव ऐसे हैं, इसके कागज जले हुए हैं उन गांव के किसानों को सबसे बड़ी दिक्कत हो रही है, कई बार जले मौजों की शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, इन्हीं सब मांगों को लेकर आज किसान यूनियन बलराज ने तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई। तो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।
फिर भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो किसान यूनियन एक पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। पूरे प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अन्य को किसान यूनियन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं उन्होंने कहा है, डायट प्रवक्ता द्वारा, लगातार धमकी दी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि किसान यूनियन किसी भी धमकियों से डरने वाला नहीं है, जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ किसान यूनियन भ्रष्टाचार करने वालों को उजागर को करता रहेगा।






आनंद चतुर्वेदी




Feb 13 2024, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k