/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz 35 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा,17640 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित Farrukhabad1
Farrukhabad1

Feb 13 2024, 16:14

35 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा,17640 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित

फर्रुखाबाद l पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता एव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होने बाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई l

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये ,परीक्षा कराने में कोई परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं l

उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था कर ली जाये l साथ ही सभी परीक्षार्थियों की समुचित चैकिंग करा ली जाये l उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थी कोई भी आभूषण पहन कर परीक्षा केंद्र पर न आये कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहन कर ना आये सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम बना लिए जाये l उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी कराई जाये ,कार्यदायी संस्थाएं ये सुनिश्चित कर ले कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चल रहे हो , खराब हो या कम हो तो लगवा लिये जाये, सभी कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र बने हो कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले के नही जायेगा l

उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न दिया जाये l केंद्र व्यवस्थापक ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व मेकेनिकल गैजेट परीक्षा केंद्र में न पहुचे l उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया है कि वो ये सुनिश्चित कर ले कि कोई भी बस टेम्पो ऑटो अबैध बसूली न करे । एआरएम को बसें रिजर्व में रखने के लिए निर्देशित किया गया जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गये हर पाली में 17640 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 20:22

भाकियू ने समस्याओं के निस्तारण के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए 8 सूत्री मांग पत्र अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया है l

अपर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम बिरहा में लेखपाल सुधांशु अवस्थी द्वारा धनपाल की खेतों में खड़ी हरि फसल अवैध रूप से रास्ता निकालने के लिए जुटा है जबकि एसडीएम से शिकायत के बावजूद भी लेखपाल भाजपा नेता के इशारे पर कार्य कर रहे हैं l

उन्होंने कहा कि किसान का मक्का बुवाई का समय है लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर मक्के बीज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं दुकानदारों को बीज समय पर नहीं मिल रहा है जिसके चलते दुकानदार मनमाने ढंग से बीज को बेच रहे हैं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 700 रुपए किलो बीज बिक रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों का आलू कोल्ड में जाने के लिए तैयार हो गया है लेकिन अभी तक कोल्ड संचालकों ने कोल्ड के बाहर किराए की लिस्ट नहीं लगाई है कोल्ड किराया लिस्ट कोल्ड के बाहर लगवाए जाने की मांग की जिससे किसानों को से अवैध वसूली न हो सके l

उन्होंने कहा कि किसानों को अपने घर पर 10-5 ट्राली मिट्टी अपने खेत से उठाने पर खनन की श्रेणी में ना लिया जाए l इस मौके पर वीरेंद्र कुमार महेंद्र सिंह दीपक शर्मा संजीव सिंह गुरबचन सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 20:03

भाकियू टिकेत ने 24 घंटे में समस्या निस्तारण न होने पर दी अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

अमृतपुर फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के द्वारा शिकायतों का निस्तारण न होने के संबंध में उप जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।  

जिसमें उप जिलाधिकारी को चेताया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी शिकायतों का निस्तारण न हुआ तो मंगलवार को तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारियों ने अमृतपुर तहसील पहुंचकर तहसील के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया तथा उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

जिसमें उन्होंने उपजिलाअधिकारी को अवगत कराया कि कमालुद्दीनपुर में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में पैमाइश की गई थी। उपरोक्त गलत पैमाइश को लेकर तीन प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं उनके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया जाए।निस्तारण समय पर न होने की स्थिति में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों द्वारा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अनीश सिंह के खेत स्थित गाटा संख्या 289 ग्राम कमालुद्दीनपुर तहसील अमृतपुर में लेखपाल, कानूनगो आदि द्वारा पैमाइश कर चक मार्ग निकाले जाने संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया का लिखित दस्तावेज दिलाए जाने के संबंध में,लेखपाल सावन यादव को ग्राम कमालुद्दीनपुर तहसील अमृतपुर से हटाए जाने के संबंध में,रामनारायण पांडे के गाटा संख्या 289 में ग्राम प्रधान,प्रधान पति,लेखपाल व कानूनगो द्वारा साँठगांठ करके जबरन सरकारी भूमि निकाले जाने के संबंध में खड़ी सरसों की फसल नष्ट किए जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 20:02

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर रवीन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त शेखर पुत्र बारजादी बंगाली निवासी शांतापुरी कलॉनी थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया।

अज्ञात द्वारा 45000/ रू0 रोहित कुमार पुत्र श्री फूल सिंह निवासी भगवती आईटीआई बीएचईएल हाल पता अर्जुन कोल्ड जहानगंज मार्ग थाना कमालगंज के बैग से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज पर पंजीकृत किया गया था।

 थाना कमालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त शेखर पुत्र बारजादी बंगाली निवासी ग्राम शांतापुरी कलॉनी थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 20:01

पुलिस ने दो अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त धर्मवीर पुत्र स्व मनीराम निवासी ग्राम तेरा सकवाई कोतवाली मोहम्मदाबाद के घर का ताला व खिडकी तोडकर घर मे रखा सामान जैसे 05 पीतल की परात व 02 भगौना पीतल व 8 टंकी पीतल आदि चोरी कर लेने के सम्बध मे धर्मवीर की तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सोमवार को को घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त अनिल बाल्मिकी पुत्र कल्लू बाल्मिकी ,विजय पाल बाल्मिकी पुत्र रामसनेही बाल्मिकी निवासीगण ग्राम तेरा कोतवाली मोहम्मदाबाद को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियोग में कार्यवाही की जा रही है ।

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 17:55

गर्म रोटी न मिलने पर बारातियों ने किया तांडव ,चली कुर्सी, हलवाई पर तानी रिवाल्वर

फर्रूखाबाद l थाना शमसाबाद के चौहट्टा निवासी सुभाष की पुत्री सुधा की बारात कासगंज से आई थी l बारात देर से पहुची और दुल्हा शिवम के दोस्तो ने वेटर से गर्म रोटी मांगी तो वेटर ने कहा कि तंदूर बन्द हो गया है इस लिए रोटी गर्म नहीं मिल पाएगी यह बात सुनते ही बारातियों ने कहा हलवाई को बुलाओ, हलवाई के आते ही बारातियों ने उस पर रिवाल्वर तान दी और देखते देखते बराती भड़क उठे और मारपीट करने लगे l

इस बीच बारातियों और घरातियों ने एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे जिससे अपरा तफरी का माहौल हो गया जब मालूम किया तो पता चला कि बारातियों ने गर्म रोटी न मिलने पर तांडव किया था lघटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी l

मौके पर पहुची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बराती और घरातियों को पूछताछ के लिए हिरासत में थाने ले आई है l सुबह दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए l तंदूर की गरम रोटी न मिलने पर बारातियों ने तंदूर वाले की पिटाई की तथा बारातियों ने जमकर तांडव किया इस दौरान ब रा ति यो एवं घरात्तियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई और तंदूर वाले के ऊपर रिवाल्वर तानी इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई लोग मारपीट में घायल हुए घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई है l

शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चौहट्टा निवासी सुभाष चंद्र की पुत्री सुधा की बारात कासगंज जनपद के गांव सिरो ठी निवासी सुनील कुमार दिवाकर के पुत्र शिवम दिवाकर की आई थी बारात रात 1:00 बजे के करीब पहुंची जिससे बारातियों के लिए बना हुआ खाना ठंडा हो चुका था दूल्हा शिवम के दोस्तों ने बेट र से गरम रोटी मांगी तो बेटर ने बोल दिया की तंदूर बंद हो गया है गरम रोटी नहीं मिल पाएगी l

इस बात पर बाराती लोग आग बबूला हो गए और तंदूर वाले की पिटाई करने लगे जिससे माहौल काफी गर्म हो गया l इस बीच बारातियों ने तंदूर वाले के सीने पर रिवाल्वर रखते हुए देखते ही घराती बारातियों पर भड़क गए और दोनों ओर से मारपीट होने लगी l इस दौरान दोनों पक्षों में कुर्सियां एवं ईंटें चलने से दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए l

घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बाराती एवं घरातियों को थाने ले आई है और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है l सुबह दोनों पक्षों के लोग सुलेनामा आपस में करने के लिए थाने पहुंच गए हैं और दोनों पक्षों में सहमति बन रही थी l

इस घटना के दौरान ना तो वहां पर दरवाजा हो पाया था और ना ही जयमाला का कार्यक्रम कोई हो पाया इसके चलते वहां पर कोई शादी का कार्यक्रम भी नहीं हो पाया था।

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 17:49

कार की बाइक में टक्कर लगने से पिता व पुत्री की मौत, पत्नी और भांजी गंभीर रूप से घायल

शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव उ धौ पुर मैं मार्ग दुर्घटना के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी पुत्री एवं भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई थी पुत्री पलक की हालत गंभीर होने पर सैफई के लिए रेफर किया गया था उसकी उपचार के दौरान उसे समय मौत हो गई जब पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी ढाई घाट पर चल रही थी इस घटना से परिजनों दुखों का पहाड़ टूट गया l

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव उ धौ पुर निवासी विपिन कुमार उम्र 35 वर्ष शनिवार को बाइक द्वारा पत्नी प्रेमवती पुत्री पलक उम्र 6 वर्ष एवं भांजी दीक्षा उम्र 4 वर्ष के साथ एटा जनपद की कोतवाली अलीगंज के गांव अगौनापूर रिश्तेदारी में जा रहा था lशाम के समय अलीगंज बाईपास के निकट गुजरते समय अज्ञात कार के चालक ने लापरवाही से चला कर जोरदार टक्कर मार दी l

इस दुर्घटना में बाइक चालक विपिन कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि घायल पत्नी एवं पुत्री को उपचार के लिए एटा जनपद के एक अस्पताल में भेज दिया भांजी दीक्षा को अलीगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया पुत्री पलक की हालत गंभीर को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l

मृतक पलक का सब पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा गया l मृतक पलक कक्षा 2 की छात्रा थी चाचा अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक विपिन कुमार पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था बड़े भाई रमाकांत दूसरे नंबर का मृतक के अलावा कन्हैयालाल मुकेश कुमार व अखिलेश कुमार है l मृतक के पिता की 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है मृतक की मां सर्वेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल था l

मृतक के अंतिम संस्कार की ढाई घाट पर तैयारी चल रही थी तभी मृतक की पुत्री की मौत की सूचना ने सभी को स्तब्ध कर दिया लोगों का कहना था यह एक संयोग ही था जहां एक और पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी या चल रही थी वहीं दूसरी ओर पुत्री पलक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है l

Farrukhabad1

Feb 12 2024, 17:48

मदार बाबा के मेला में जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी ,दो की मौत,एक दर्जन घायल

शमशाबाद फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी शामिल है l घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया ट्रैक्टर पर सवार 10 लोग घायल हो गए मृतक एवं घायल पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले हैं यह सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मक न पूर के मदार बाबा के मेले में जा रहे थे।

घटना की सूचना पाकर अपर जिला अधिकारी एवं एसडीएम सदर ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए l घटना के अनुसार पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव मस्जिद नगला के रहने वाले 20 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मकनपुर के मदार बाबा के मेले में जा रहे थे l

ट्रैक्टर पर सवार साइना बेगम ने बताया कि ट्रैक्टर जब शमशाबाद थाना क्षेत्र के बलीपुर भगवत गांव के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई जिसमें आजीमन पत्नी शहाबुद्दीन लटूरी अर्जुन रितिक बाबू खातून एवं खानजा सहित 10 लोग घायल हो गए पांच घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया है घटना की सूचना पाकर अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति एवं एसडीएम सदर गजराज सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की निर्देश दिए।

घटना की सूचना पाकर शमशाबाद थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी एवं फैज बाग पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार पटेल भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर तत्काल घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया l इस दौरान कायमगंज एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए lपुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

Farrukhabad1

Feb 11 2024, 20:14

धोखाधड़ी व जालसाजी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्त्तार किया गया।

थाना मऊदरवाजा पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अखिलेश पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी करनपुर दत्त थाना अमृतपुर जनपद फतेहगढ़,.समरपाल सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी निजामपुर थाना पाली जनपद हरदोई,.जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी 5/12 तिवारी गली कोतवाली फर्रुखाबाद, नीरज कुमार बैनामा लेखक, सुमित दीक्षित पुत्र राघवेन्द्र दीक्षित निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द परगना पहाड़ा तहसील सदर,.विनय कुमार पुत्र रामपाल निवासी अमेठी कोहना परगना पहाड़ा, तहसील सदर द्वारा वादिनी मुकदमा को अमेठी कोहना परगना पहाड़ा, तहसील सदर में स्थित एक आवासीय प्लाट को जालसाजी व षडयंत्र करके फर्जी बैनामा तैयार करके बेंच दिया और नकद 300,000/- (तीन लाख रुपये) व स्टाम्प शुल्क 26550/- रूपया जालसाजी व षडयंत्र करके हड़प लिया गया था।

उक्त सूचना पर थाना मऊदरवाजा में विवेचना के क्रम में नामित/वांछित अखिलेश पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी करनपुर दत्त थाना अमृतपुर को नामित/वांछित विनय कुमार पुत्र रामपाल निवासी अमेठी कोहना परगना पहाड़ा, तहसील सदर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जिला कारागार भेजा जा चुका है और अन्य नामितो के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है ।

थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा वांछित/नामित अभियुक्त सुमित दीक्षित पुत्र राघवेन्द्र दीक्षित निवासी नगर पालिका परिसर रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं धीरेन्द्र वकील के यहाँ बैनामा लिखने का कार्य सीख रहा था तथा वहाँ अखिलेश वकील का आना-जाना था। अखिलेश के कहने से ही मैने बैनामा में गवाही कर दी थी। मैं न तो समरपाल को जानता था जिसने यह जमीन बेची और न ही बालेश को जानता था।

मुझे यह नही पता था कि यह बैनामा फर्जी है यदि मुझे यह पता रहता कि यह बैनामा फर्जी है तो मैं गवाही नहीं करता साहब यह सच बात है कि मैं बालेश व समरपाल को नहीं जानता न ही मेरा इन लोगों से कुछ लेना देना है केवल अखिलेश वकील के कहने से ही फर्जी बैनामें में बतौर गवाह सम्मलित हो गया था। जो सच बात थी मैने बता दिया।

Farrukhabad1

Feb 11 2024, 20:13

न्यायालय को गुमराह करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधी की जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज लगाएं

फर्रूखाबाद l थाना मऊदरवाजा के टाप-10 अपराधी विकास यादव की जमानत फर्जी तरीके से कराने के उद्देश्य से फर्जी प्रपत्र तैयार कर न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास करने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता पूनम दुबे पत्नी संदीप कुमार निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट को गिरफ्तार किया गया।

टाप-10 अपराधी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खँदिया थाना मऊदरवाजा के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न अपराध कारित करने के कई अभियोग पंजीकृत है जिसको थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय हाजिर कर जिला जेल दाखिल किया गया था जो कि जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध था। अभियुक्त विकास यादव एक शातिर अपराधी व थाना मऊदरवाजा का टाप-10 अपराधी की जमानत न होने के कारण उसके द्वारा अधिवक्ता पूनम दुबे पत्नी संदीप कुमार निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट से अपनी जमानत करवाने के लिये सम्पर्क किया गया।

जिसके बाद अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा यह जानते हुये कि अपराधी की जमानत कराने के लिये कोई सम्भ्रान्त व्यक्ति तैयार नही होगा। तब उसके द्वारा फर्जी जमानती प्रपत्र तैयार किये गये जिसमें थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक की फर्जा जमानत आख्या तैयार कर व प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर व न्यायालय को गुमराह करने के उद्देश्य से जमानत के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये।

न्यायालय द्वारा जमानत प्रपत्रो व जमानतदारों के संदिग्ध होने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस से जाँच आख्या मांगी गयी। थाना पुलिस ने बाद जाँच अपनी आख्या न्यायालय को प्रेषित की जिसमें जमानत प्रपत्र व हस्ताक्षरो का फर्जी होना पाया गया । जिसके बाद न्यायालय विशेष न्यायाधीश दस्यू प्रभावित क्षेत्र द्वारा अपने आदेश के द्वारा थाना स्थानीय पर पूनम दुबे (अधिवक्ता) निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट, अजय पुत्र सर्वेश निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा , सुभाष दीक्षित पुत्र प्रेमस्वरूप दीक्षित निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा ,विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खंदिया थाना मऊदरवाजा पंजीकृत कराया गया।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अधिवक्ता पूनम दूबे को अपना पक्ष रखने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया किन्तु अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा अपना अभियोग की घटना में संलिप्त होने के कारण न्यायालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने के उद्देश्य से लगातार फरार चल रही थी।थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा रविवार को अभियुक्ता पूनम दूबे को महिला आरक्षियो की सहायता से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।