भाकियू ने समस्याओं के निस्तारण के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर जनहित की समस्याओं के निस्तारण के लिए 8 सूत्री मांग पत्र अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया है l
अपर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम बिरहा में लेखपाल सुधांशु अवस्थी द्वारा धनपाल की खेतों में खड़ी हरि फसल अवैध रूप से रास्ता निकालने के लिए जुटा है जबकि एसडीएम से शिकायत के बावजूद भी लेखपाल भाजपा नेता के इशारे पर कार्य कर रहे हैं l
उन्होंने कहा कि किसान का मक्का बुवाई का समय है लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर मक्के बीज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं दुकानदारों को बीज समय पर नहीं मिल रहा है जिसके चलते दुकानदार मनमाने ढंग से बीज को बेच रहे हैं पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 700 रुपए किलो बीज बिक रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों का आलू कोल्ड में जाने के लिए तैयार हो गया है लेकिन अभी तक कोल्ड संचालकों ने कोल्ड के बाहर किराए की लिस्ट नहीं लगाई है कोल्ड किराया लिस्ट कोल्ड के बाहर लगवाए जाने की मांग की जिससे किसानों को से अवैध वसूली न हो सके l
उन्होंने कहा कि किसानों को अपने घर पर 10-5 ट्राली मिट्टी अपने खेत से उठाने पर खनन की श्रेणी में ना लिया जाए l इस मौके पर वीरेंद्र कुमार महेंद्र सिंह दीपक शर्मा संजीव सिंह गुरबचन सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे l
Feb 13 2024, 16:14