/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, हाईकोर्ट में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन समय पर पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई Aurangabad
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, हाईकोर्ट में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन समय पर पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई

औरंगाबाद : आज मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने जनजीवन हरियाली अंतर्गत विभिन्न कार्य योजना से संबंधित कार्य प्रगति एवं उपलब्धियां की जानकारी दीI उप विकास आयुक्त ने बताया कि चिन्हित किए हुए अतिक्रमित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को 100% अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही कुल 3159 पइन एवं 2233 आहर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण किया गया है। 

जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागों में होने वाले कच्चे काम को मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए उप विकास आयुक्त से समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया। उन्होंने वर्षा जल संचयन के कार्य में प्रगति लाने पर जोर देते हुए शिक्षा पदाधिकारी को नई बन रही भावनाओं में जल संचयन का प्रावधान करने का निर्देश दिया। साथ ही वर्षा जल संचयन से संबंधित जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ाने को सभी कार्यपालक पदाधिकारीयों को निर्देश दिया। 

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल 13, सदर अनुमंडल के स्तर पर कुल 20 एवं दाउदनगर अनुमंडल के स्तर पर कुल 4 परिवाद लंबित है। जिला में सीपीग्राम से संबंधित 39 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 286 आवेदन एवं "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम से संबंधित 321 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में कुल 620 आवेदन अपने समय सीमा अवधि से ज्यादा लंबित होने पर जिलापदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं इस यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में कुल 196 आवेदन लंबित पाए गए जिसके लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कुल 486 समय सीमा अवधि से ज्यादा के लंबित पाए गए जिस पर जिला पदाधिकारी ने यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन समय पर पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निदेश जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सांसद क्षेत्रीय विकास योजना एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लंबित योजनाओं पर एनओसी देने हेतु अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अतिक्रमण वाद के मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का आदेश भी सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। सदर एवं दाउदनगर भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

 इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

इलाज के दौरान 17 दिन के बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

औरंगाबाद : जिले नवीनगर के जनकपुर पोखरा स्थित एक शिशु क्लीनिक में इलाज के क्रम में बसडीहा जानकीपुर निवासी मनोज कुमार यादव के 17 दिन के बच्चे रौशन कुमार की मौत हो गई। मृतक के चाचा अनोज कुमार ने बताया कि पांच दिन से बच्चे को सर्दी-बुखार था। इलाज के लिए क्लीनिक में लाए थे।

डॉक्टर के द्वारा बच्चे के नाक में पाइप डाली गई जिससे उसके नाक से खून आ गया और फिर उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। बच्चों की मां शांति देवी, का रो-रोकर बुरा हाल था। 

घटना की सूचना परिजनों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। एसआई सुदर्शन चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे के परिजनों को समझा- बुझाकर थाना ले गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नबीनगर उपप्रमुख के पति पर एक लाख रुपये लेने का आरोप, थाने में प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर उपप्रमुख के पति गुड्डू सिंह पर सीओ और माली थानाध्यक्ष से कार्य कराने के नाम पर एक लाख रुपये लेने के मामले में रविवार को नबीनगर थाना में प्राथमिकी हुई है। 

माली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी महेंद्र वैद्य के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में सीओ और थानाध्यक्ष से कार्य कराने के नाम पर एक लाख रुपये लेकर कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया गया है। 

प्राथमिकी के अनुसार महेंद्र के फुफेरा साला अंबा के बलिया गांव निवासी अभय पांडेय की जमीन झरहा मिश्रबिगहा में है। जमीन पर गांव के अनिल पांडेय ने उमेश राम के सहयोग से जबरन कब्जा करना चाहते हैं। खेत में लगे फसल को काट लेते हैं। इस विवाद में उमेश के द्वारा दलित अत्याचार की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत पति गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले में अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिसके कारण पत्नी की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान नवीनगर प्रखंड अंतर्गत माली थाना क्षेत्र के कामदारपुर गांव निवासी यशवंत सिंह उर्फ पिंटू सिंह की पत्नी 40 वर्षीय आरती देवी के रूप में की गई। इस घटना में मृतका के पति यशवंत को भी गहरी चोटें आई है। घटना के ओवर ब्रिज समीप की है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। 

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क को जामकर आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा किसी तरह लोगों को समझा पूछ कर शांत कराया। इसके बाद जाम को हटवा कर आवागमन शुरू किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद अस्पताल में लगी भीड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व उक्त महिला का एक हाथ टूट गया था। जिसका इलाज एक किसी किल्लीनिक के द्वारा चल रहा था। सोमवार को वह अपने पति के साथ डॉक्टर से मिलने आई थी। डॉक्टर से मिलकर घर लौट के दौरान ओवर क्रिज के समीप सड़क करने के क्रम में उनकी बाइक तेज रफ्तार हवा की चपेट में आ गई। जिसके कारण महिला बाइक से नीचे गिर गई, इसके बाद हाइवा ने कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका पति बेहोश हो गया। स्थानीय लोग जख्मी पति को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए तथा घटना की जानकारी उसके परिजनों को दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे

दुर्घटना में महिला की मौत के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में एक घंटे तक स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे। सभी भूख और प्यास से तड़प रहे थे। यहां तक की यात्री भी जाम में फंसे रहे। इसी क्रम में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों को मजबूरन बस से उतरकर पैदल चलना पड़ा।

रफ्तार पर नियंत्रण नहीं होने से एनएच पर रोज हो रही दुर्घटना

जिले का पटना-डाल्टनगंज एनएच 139 जानलेवा साबित हो रहा है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर दुर्घटना होती है तथा लोगों की जान जाती है। उक्त सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का कारण सड़क पर चलने वाली वाहनों की अधिक संख्या तथा तेज रफ्तार है। विदित हो कि उक्त सड़क से पटना से दाउदनगर, ओबरा व औरंगाबाद होते हुए डाल्टनगंज तक जाती है। उक्त सड़क झारखंड के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश को भी जोड़ती है। इसके अलावा प्रतिदिन झारखंड से गिट्टी तथा स्टोन डस्ट लेकर

हजारों की संख्या में हाइवा का परिचालन होता है

बता दें कि नौसीखिए, तथा कम ड्राइविंग लाइसेंस वाले चालक भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी तेज गति से हाइवा का परिचालन करते हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर दुर्घटना होती है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा भी कोई खास पहल नहीं की गई है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का मानना है कि जब तक उगता सड़क का चौड़ीकरण नहीं होगा तथा हाइवा की गति पर लगाम नहीं लगाया जाएगा तबतक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं आएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अयोध्या गए कार सेवकों के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, प्रशस्ति पत्र पट्टा एवं शॉल देकर किया गया सम्मानित

 

औरंगाबाद : जिले से अयोध्या गए कार सेवकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कोच प्रखंड के संस्कार वैली स्कूल (नहर पर) के मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथलेश कुमार पाठक तथा संचालन संजय कुमार बब्लू ने की।

कार्यक्रम में अतिथि उपेन्द्र भाई त्यागी दक्षिण बिहार बौद्धिक प्रमुख, प्रवीण कुमार समाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता औरंगाबाद एवं मणी देवी प्रमुख कोच प्रखण्ड को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कारसेवकों को प्रशस्ति पत्र पट्टा एवं शॉल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर कार्यक्रम के संयोजक-कन्दन कुमार,संरक्षक-विपिन बिहारी सिंह, ज़िला संघचालक विजय कुमार सिंह, बृजकिशोर, विनय कुमार शर्मा, दिनेश सिंह, कोच मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, संतोष कुमार देव, सतीश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, संतोष कुमार, विपिन कुमार, संजय मेहता, अभिषेक सिंह, सत्यम सिंह, राजकुमार सिंह पूर्व जिला महामंत्री भाजपा औरंगाबाद, दिलीप चौरसिया, चुन्नू शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में 13 और 14 फरवरी को हल्के बारिश होने की संभावना

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 12, 13, 14, 15 & 16 फरवरी 2024 को अधिकतम तापमान 25, 27, 25.5, 27 & 27 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11.5, 13.5, 14, 13.5 & 13.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसका औरंगाबाद सहित बिहार में भी दिखाई देगा 

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

औरंगाबाद नगर थाने में सरस्वती पूजा को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक

औरंगाबाद नगर थाने में थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे पूजा के मध्य नजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

 जिसमें शहर के सम्मानित समाजसेवी नगर पार्षद एवं पूर्व नगर पार्षद और कई राजनीतिक दल के पदाधिकारी शामिल हुए। 

थाना अध्यक्ष ने सभी सरस्वती पूजा आयोजन कर्ता से लाइसेंस लेकर पूजा आयोजन करने का निर्देश दिया साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन के क्रम में डीजे का प्रयोग नहीं करने एवं पूजा पंडाल में एवं मूर्ति विसर्जन में अश्लील गानों पर रोक लगाने की बात आयोजन समिति से की।

 बैठक में नगर थाना अध्यक्ष के साथ पूर्व नगर पार्षद एवं राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव पूर्व पार्षद उपेंद्र प्रसाद इमरोज खान सिकंदर हयात सल्लू खान सहित कई पूजा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा खिलाने का दिखा साइड इफेक्ट, महिला शिक्षिका दवा खाने के बाद हुई अचेत

औरंगाबाद: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आज से शुरू हुए अभियान के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों को दवा खिलाने का साइड इफेक्ट देखने को मिला जहां एक महिला शिक्षिका दवा खाने के बाद अचेत हो गई और उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। 

मामला रफीगंज के अकौना मध्य विद्यालय का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत अकौना विद्यालय स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई आशा ने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को दवा खिलाई। 

मगर एक शिक्षिका मेघा राठौर जो नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी सतीश कुमार की पत्नी हैं आशा ने शिक्षिका को दवा खिलाई मगर दवा खाते ही उन्हे चक्कर आना शुरू हो गया और तबियत काफी बिगड़ने लगी। आनन फानन में उन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां थोड़ी देर के बाद उनकी हालत सामान्य हुई।

धनवा गांव में तीन घरों पर चला बुलडोजर, काफी संख्या में पुलिस बल की रही तैनाती

रफीगंज औरंगाबाद: प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के धनवा गांव में प्रशासन के मौजूदगी में तीन घरों पर बुलडोजर चलाया गया। गांव के मौजा थाना नं 735 ,खाता नं 90, खेसरा 914 गैर मजरुआ आम किस्म 6 है। जिससे अतिक्रमण मुक्त किया गया। महेंद्र यादव, मोहम्मद नसीम ,मोहम्मद इलियास का घर का अतिक्रमण हटाया गया। 

अंचलधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही बुधराम कुमार सिंह अनुमंडलीय लोग शिकायत में अतिक्रमण के लिए दायर किया था। इसी के आलोक में 18/ 2017/18 अतिक्रमण वाद चला और आदेश पारित हुआ ।जिसके विरुद्ध मुजफ्फर आलम उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्ल्यूजेसी /24522 /2018 दायर किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा यथा स्थिति बहाल करने का आदेश दिया। पुनः बुधराम सिंह के द्वारा उच्च न्यायालय सीडब्लूजेसी/ 18621 /2018 दायर किया गया। जिसमें अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण बुधराम सिंह के द्वारा न्यायालय में एमजेसी 513 /2021 दायर किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया ।

इसके आलोक में औरंगाबाद जिला अधिकारी का ज्ञापन 318 / विधि दिनांक 8/2/24 के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त हुआ ।लेकिन मुजफ्फर आलम के द्वारा दायर मामले में स्टे आर्डर के कारण उनके मकान पर अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया। सिडब्लूजेसी /24522 /2018 मुजफ्फर आलम बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में पारित स्टेटस को समाप्त करने हेतु उच्च न्यायालय में अंचल अधिकारी के द्वारा आई ए/ 2024 दायर किया गया । जिसमें इनको सुनवाई दिनांक 13/02 /24 को निर्धारित है। 

उसमें जो आदेश आएगा अगरतर करवाई किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन ,बीपीआरओ अमर कुमार, अंचल कर्मी , अमीन ज्योति नारायण, मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ,एस आई अमोद कुमार, ललन प्रसाद यादव ,शेख शेरअली , गोह थाना के एस आई कृष्ण कुमार, देवकुंड थाना एस आई राम कुमार प्रसाद, सहित सलैया , रफीगंज, कासमा देवकुंड, गोह, के पुलिस बल तैनात थे।

पुलिस ने किया 20 एकड़ में लगे अफीम पोस्ता की खेती को नष्ट, सात गिरफ्तार


औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने भरी मात्र में अफीम के फसल को नष्ट करते हुए इस नशे के कारोबार से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी देते हुए एसपी से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मदनपुर के निमिडीह एवं ढकपहरी पहाड़ पर बड़े पैमाने पर अफीम पोस्ता की खेती की जा रही है।इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, औरंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष, मध निषेध एवं वन विभाग के साथ टीम का गठन कर निमिडीह गांव में छापेमारी की गई।

इस छापेमारी के दौरान निमिडीह में बड़े पैमाने पर खेत में अफीम पोस्ता की खेती की जा रही थी जिसमें फूल एवं फल पूर्ण रूप से तैयार थे। जिसे पुलिस के सहयोग से 20 एकड़ में लगे अफीम पोस्ता की खेती को औरंगाबाद पुलिस,वन विभाग एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उसे विनिष्ट किया गया तथा इससे जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बड़े पैमाने पर अफीम की खेती के विनष्टीकरण होने से नक्सलियों को करारा झटका लगा है। लगातार पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली काफी टूट चुके हैं। वह अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरी करने के लिए इस तरह के अफीम की खेती किया करते हैं। और नक्सलियों के मांद में जाकर इस तरह के करवाई औरंगाबाद पुलिस के लिए काबिले तारीफ है।

बड़े पैमाने पर अफीम विनिष्टीकरण से युवाओं का भविष्य बच गया क्योंकि किसी न किसी रूप में नक्सली इसे आसपास के जिले में ही खपाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय रिकियासन, सत्येंद्र भुइया,अजय भुइया, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद दानिश अनवर, उमाशंकर साव, गोविंद साव है।

इनकी गिरफ्तारी के बाद मदनपुर थाना कांड संख्या 37/24 धारा 8B/18B/20/B (2)/(C)/22/29NDPS एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद दानिश अनवर उर्फ टिंकू एवं उमाशंकर साव का अपराधिक इतिहास रहा है उसे छकरबांधा थाना कांड संख्या 06/23 दिनांक 5/4/2023 धारा 08/17(C)/18(C)N,D,P,S एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।