/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz बी एस ए ने ऊंचाहार के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण,मिली खामियां Raibareli
बी एस ए ने ऊंचाहार के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण,मिली खामियां

रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विकास क्षेत्र ऊंचाहार के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में साफ सफाई तथा छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया ।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कंदरावा ,प्राथमिक विद्यालय कंदरावा , उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर ,प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर ,प्राथमिक विद्यालय पूरे लोक सिंह तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटिया चित्रा का निरीक्षण किया गया ।प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में विद्यालय परिसर साफ स्वच्छ होने पर प्रधानाध्यापक को शाबाशी दी तो वहीं प्राथमिक विद्यालय कंदरावा में प्रांगण में गंदगी देखने के बाद प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई और नोटिस देने की बात कही।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटिया क्षेत्र में 202 छात्रों के सापेक्ष मात्र 85 छात्र उपस्थित थे इस पर प्रधानाध्यापक को छात्र उपस्थिति बढ़ाने तथा शिक्षक कार्य सही करने की बात कही।

सभी विद्यालयों में रजिस्टर ऑनलाइन करने के लिए कहा गया तथा छात्र उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन उपस्थित रजिस्टर को अविलंब ऑनलाइन करने के लिए प्रधानाध्यापको को आदेशित किया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, अतीस कुमार आदि उपस्थित रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ,ए आरओ परीक्षा हुई आयोजित, दोनों पालियों में 15777 परीक्षार्थी रहे पंजीकृत

रायबरेली। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ और एआरओ की परीक्षा‌ शुरु हुई। यह परीक्षा दो पारियों मे संम्पन हुई । जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले 13 सेक्टर व 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

जिले भर में इस परीक्षा के लिए दोनो पालियों में 15777 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमे प्रथम पाली में 4975 दूसरी पाली ने 4673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जिनकी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट 39,स्टैटिक मजिस्ट्रेट 39, केंद्र व्यवस्थापक,39 पर्यवेक्षक,बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई।

परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया की दोनो पालियों में करीब 9 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनी रही।

उधर महराजगंज कस्बे के दो विद्यालयों में रविवार को समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 280 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में भर्ती परीक्षा संपन्न हुई।

रविवार को संपन्न हुई भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे के स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया था। भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 384 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 251 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी और 133 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।वही राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज में कुल 384 में से 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनो सेंटरों पर तैनात स्टैटिकस्ट मजिस्ट्रेट राम मिलन यादव व राजेश यादव ने बताया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।

जमीनी विवाद में मारपीट कुल्हाड़ी,लाठी ,डंडे चले , आधा दर्जन घायल

रायबरेली।बछरावां क्षेत्र के लकड़ियाखेड़ा मजरे मुबारकपुर सांपो गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए ।

सभी घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है ।दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रविवार की शाम 6 बजे के करीब एक पक्ष से राम सहाय पुत्र बुद्धू , गोमती पत्नी शिवकुमार व दूसरे पक्ष से संगीता पत्नी बच्चू लाल , श्याम कली पत्नी शिवलाल , ममता पुत्री नन्हा के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहांसुनी शुरू हो गई । देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी,लाठी ,डंडे चले ।

इसी दौरान किसी ने राम सहाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया ।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल राम सहाय , श्याम कली को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष वृजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

*विद्युत विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*

रायबरेली। बिजली विभाग मंडल द्वितीय ने आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा संविदा कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता रायबरेली जोन रहे।

शुक्रवार को गोरा बाजार स्थित विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय मंडल के सभी अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, संविदा कर्मी,मीटर रीडिंग सहित बिलिंग एजेंसी एवं कार्य दी संस्था के सुपरवाइजर मौजूद रहे। मुख्य अभियंता रायबरेली जोन राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शासन के अनुरूप निर्वाध आपूर्ति देना तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करना हम सब की जिम्मेदारी है।

सभी अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करे। अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने कहा कि लाइन लास पर ध्यान देना होगा तथा सुरक्षा उपायों का ध्यान देते हुए उपभोक्ता हित में कार्य करने होंगे। किसी को समस्या आती है तो वह सीधे हमसे बात कर सकता है। हम सबको मिलकर जनहानि होने वाली घटनाओं को रोकना है।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता परिक्षण धर्मराज, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी वरूण कुमार,अवर अभियंता लालमणि, चन्द्रेश पटेल सहित समस्त बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*भागवत कथा श्रवण से आते हैं संस्कार और दूर होते हैं दुःख: आशुतोष महाराज*

रायबरेली। राही ब्लाक के परडी गणेशपुर में भागवत कथा के चौथे दिन सीतापुर से आए महराज आशुतोष त्रिपाठी ने समुद्र मंथन की कथा विस्तार से कही। इसी के साथ उन्होंने गज ग्राह की कथा का भी भगवत प्रेमियों को श्रवण कराया। नशा नाश का द्वार होता है जो नशे में रहेगा उसका विकास नही विनाश होता है।

नशा बुद्धि को बिगाड़ देता है इससे इससे हम सामाजिक ,आर्थिक रुप से पीछे रह जाते हैं। भागवत कथा श्रवण से संस्कार आते है और दुखों का नाश होता है।लक्ष्मी के बिना मनुष्य श्री हीन किसी कार्य का नही रहता उसकी सारी शक्ति क्षीण हो जाती है।लक्ष्मी दो तरह की होती है एक भाग्य लक्ष्मी दूसरी श्रम लक्ष्मी यदि भाग्य लक्ष्मी रुठ जाए तो श्रम से लक्ष्मी को घर लाते हैं श्रम लक्ष्मी कहलाती हैं।

समुद्र के मंथन में जब सबसे पहले विष निकला तो संकट आ गया अब क्या होगा, क्योंकि उससे सारे संसार को दिक्कत होने लगी। तब जाकर देवताओं ने महादेव जी से अनुनय की तब उन्होंने विष को कंठ में धारण कर लिया तब से वह नीलकंठ कहलाए। इसके बाद कामधेनु गाय निकली जिसे साधुवो को प्रदान किया गया।फिर एक उच्चैश्रवा घोड़ा निकला।जिसे दैत्यों की ओर राजा बलि को दिया गया।हाथी इंद्र को दिया गया। इस तरह जो भी वस्तुएं थी वह बराबर बांट दी गई।

कल्पवृक्ष निकला जिसे स्वर्ग में स्थान मिला। बाद में निकली लक्ष्मी जिन्हे लेकर विवाद हो गया की सभी लोग चाहते थे ये हमें मिले तब उनके हाथों में वरमाला दी गई और उन्होंने विष्णु भगवान को वरण कर लिया। इसके बाद मदिरा निकली जिसका पान असुरों को करा दिया गया। देवताओं ने अमृत आने से पहले इनका विवेक नष्ट कर देना चाहिए।फिर आया अमृत जिसके लिए विद्रोह शुरु हो गया।

छीना झपटी में यह अमृत हरिद्वार,प्रयाग,नासिक,उज्जैन में गिरा।इसके बाद भगवान विष्णु ने मोहिनी का रुप धारण कर इस समस्या को दूर किया और देव और असुरों को बिठा कर अमृत पिलाने की युक्ति बनाई और चतुराई से देवताओं को अमृत तो असुरों को मदिरा का पान कराने लगे। राहु नामक दैत्य देवताओं की पक्ति में बैठ गया। उसने अमृत पी लिया इसका इशारा भगवान विष्णु को सूर्य और चंद्रमा ने बता दिया। भगवान ने चक्र से उसका वध कर दिया और यह राहु सर और केतु धड़ के रुप में जीवित रह गया।इसके बाद उन्होंने अन्य कथाओ का श्रवण भक्तों को कराया।मौके पर यजमान राकेश मिश्र,चंद्रेश मिश्र,राजदुलारे मिश्र,वीरभद्र प्रसाद द्विवेदी,विनोद कुमार बाजपेई,आशुतोष मिश्र,बाबूलाल यादव,विजय गुप्ता,रामदेव आदि भक्त गण उपस्थित रहे।

*क्या लोकसेवक इसी तरह करते रहेंगे मनमानी,ब्लाक दिवस को बना दिया मजाक लौटे फरियाद*

रायबरेली।जगतपुर में ब्लॉक दिवस मजाक बन कर रह गया है।फरियादी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन अधिकारी न मिलने से मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार व चौथे बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता है।

जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया जाना है। अधिकारियों के लापरवाही की वजह से ब्लॉक दिवस में कोई भी नामित अधिकारी नहीं रहा। फरियादी पहुंचे और मायूस होकर बैरंग लौट आए।

जगतपुर की माया देवी व पूरे त्रिलोक निवासी सुमन पत्नी ननकू दोनों अंधी आवास संबंधी शिकायत लेकर पहुंची थी। किसी भी अधिकारी के न मिलने की वजह से निराश होकर लौट आई। ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली पांडे ने दोनों की शिकायत लेने के बाद आश्वासन दिया कि इसकी जांच की जाएगी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिकाऊ प्रसाद ने बताया कि खंड विकास अधिकारी अवकाश पर है। कमिश्नर के यहां लखनऊ में मीटिंग में चला आया हूं। सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार अवकाश पर है। किसके बावजूद भी किसी को नामित अधिकारी नहीं किया गया है। इस तरह कौन फरियादियों की सुनेगा और शिकायत का निस्तारण कैसे होगा।

*एनटीपीसी में 210 मेगावाट वाली यूनिट तकनीकी खराबी से हुई बंद*

रायबरेली।ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार की रात बन्द हो गई है । बीते जनवरी माह में भी इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था । तब से लेकर अब तक यह यूनिट करीब दस बार तकनीकी खामी से बंद हो चुकी है ।

मंगलवार की रात करीब 12 बजे एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो में तकनीकी खामी आ गई । जिसके कारण 210मेगावाट क्षमता की इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ है । बीते जनवरी माह में इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था । ज्ञात हो कि यह यूनिट परियोजना की पुरानी सबसे यूनिटों में से एक है । यही कारण है।कि यूनिट में आए दिन कोई न कोई खराबी आ जाती है ।

जनवरी महीने से लेकर अब तक यह यूनिट करीब दस बार अचानक ठप हो चुकी है । इस यूनिट के बंद होने के बाद परियोजना का उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है, क्योंकि 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या छह पहले से ही मरम्मत हेतु बंद चल रही है । इस प्रकार से इस समय ऊंचाहार परियोजना की कुल दो इकाइयों में उत्पादन ठप है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट तकनीकी खराबी के कारण बंद की गई है। अनुरक्षण कार्य पूर्ण होते ही यूनिट को चालू किया जाएगा।

*शक्ति वंदन अभियान से महिलाओं को जोड़ेगी भाजपा*

रायबरेली।शक्ति वंदन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बुधवार को पार्टी कार्यालय अटल भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नारी शक्ति को पार्टी से जोड़ने के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क करने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ तक संपर्क स्थापित कर मंडल व ग्राम स्तर पर महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इस संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां एवं महिलाओं से संबंधित उठाए गए कदमों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से इस अभियान के माध्यम से स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ तक संपर्क स्थापित कर विकसित भारत के संकल्प से जोड़ना है।

कार्यशाला में ज़िला संयोजक ज़िला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह, ज़िला मंत्री विवेक शुक्ला, पूर्व ज़िला मंत्री भागवत किशोर सिंह,जिला मंत्री कृष्णा चौधरी,वीरेंद्र गौतम,महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सुधा अवस्थी,जिला मीडिया प्रभारी बिनय शुक्ला सहित ज़िले के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के संयोजक मौजूद रहे।

*सलोन व परसदेपुर के नपं अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल*

रायबरेली।बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी व जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री विशाल पांडे के नेतृत्व में सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र शेखर रस्तोगी व परशदेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल व उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,बृजेश पाठक, प्रदेश के उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर , क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने पटका पहन कर सदस्यता दिलाई। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ,जिले के उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी ,भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह, जंगबहादुर सिंह,अनुभव कक्कड़, ज़िला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ल सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे l

*बेसिक शिक्षा की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में डलमऊ रहा ओवरऑल चैम्पियन*

 

रायबरेली।ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। दो दिनों तक चली जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशीप डलमऊ ब्लॉक के नाम रही।

वहीं, व्यक्तिगत चैम्पियनशीप में प्राथमिक स्तर पर टेकारी दांदू के नागेश भारती, बालिका वर्ग में छीछेमऊ की छात्रा रीना यादव व उच्च प्राथमिक स्तर पर रामपुर कसिहा के सौरभ कुमार ओर विनोबापुरी की आंचल विजयी रही।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी बीईओ बृजलाल वर्मा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपना सौ प्रतिशत दिया। प्रतियोगिता में विजयी सिर्फ एक ही खिलाड़ी को होना होता है, तो एक ही खिलाड़ी ने मैदान फतेह किया। बीईओ डा0 सत्यप्रकाश यादव और वरुण मिश्रा ने बताया कि आज जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी आठ फरवरी से सीतापुर में होने वाली मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

जनपदीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन उच्च प्राथमिक स्तर पर 600 मीटर दौड बालक वर्ग में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान दीपांशू, रोहित कुमार, सत्येन्द्र, बालिका वर्ग में मोहिनी, मंगला सरोज, काजल, 400 मीटर बालिका वर्ग में आंचल, खुशी, कामिनी, बालक वर्ग में हरिओम, अनुज, करन बहादुर, 200 मीटर बालिका वर्ग में जोया, नन्दिनी, खुशी, बालक वर्ग में अजय सिंह, शैलेन्द्र, श्रवण, 100 मीटर बालिका वर्ग में ऊषा, आंचल, आंशी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार, अनुज, अजय सिंह को प्राप्त हुआ।

प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में 400 मीटर बालिका वर्ग में शीबा, रीना यादव, संध्या, बालक वर्ग में सुमित, मो0 आसिफ, संकल्प, 200 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, राजन, शुभम, बालिका वर्ग में संध्या, शिवानी, अर्चना, 100 मीटर बालिका वर्ग में रीना यादव, माही, शुभी पटेल, बालक वर्ग में सुमित कुमार, शिवम, अभिलाष, 50 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, अभिलाष, शुभम, बालिका वर्ग में रीना यादव, सुनेहा, शुभी पटेल को दौड़ में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं, टीम स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग में ऊंचाहार, खो-खो में बालक वर्ग में रोहनिया और बालिका वर्ग में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। प्राथमिक स्तर पर कबड‌्डी बालक और बालिका वर्ग में सतांव की टीम, खो-खो में बालक-बालिका में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता का संचालन नीरज कुमार और डॉ0 अभिषेक द्विवेदी ने किया।

इस मौके बीईओ सत्यप्रकाश सिंह, राममिलन यादव, गौरव मिश्रा, केके त्रिपाठी, कुलदीप, प्रियंका सिंह, धर्मेश यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, शिवशरण सिंह, मीनाक्षी तिवारी, भीम, ज्ञान, रेखा, अनुपमा, निरुपमा, विमला कुशवाहा, मालती, वंदना, संजय, पवन, संदीप, राजेश यादव, राम केवल, धर्मेश आदि लोगों ने प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया।