न्यायालय को गुमराह करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधी की जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज लगाएं
फर्रूखाबाद l थाना मऊदरवाजा के टाप-10 अपराधी विकास यादव की जमानत फर्जी तरीके से कराने के उद्देश्य से फर्जी प्रपत्र तैयार कर न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास करने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता पूनम दुबे पत्नी संदीप कुमार निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट को गिरफ्तार किया गया।
टाप-10 अपराधी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खँदिया थाना मऊदरवाजा के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न अपराध कारित करने के कई अभियोग पंजीकृत है जिसको थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय हाजिर कर जिला जेल दाखिल किया गया था जो कि जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध था। अभियुक्त विकास यादव एक शातिर अपराधी व थाना मऊदरवाजा का टाप-10 अपराधी की जमानत न होने के कारण उसके द्वारा अधिवक्ता पूनम दुबे पत्नी संदीप कुमार निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट से अपनी जमानत करवाने के लिये सम्पर्क किया गया।
जिसके बाद अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा यह जानते हुये कि अपराधी की जमानत कराने के लिये कोई सम्भ्रान्त व्यक्ति तैयार नही होगा। तब उसके द्वारा फर्जी जमानती प्रपत्र तैयार किये गये जिसमें थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक की फर्जा जमानत आख्या तैयार कर व प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर व न्यायालय को गुमराह करने के उद्देश्य से जमानत के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये गये।
न्यायालय द्वारा जमानत प्रपत्रो व जमानतदारों के संदिग्ध होने पर थाना मऊदरवाजा पुलिस से जाँच आख्या मांगी गयी। थाना पुलिस ने बाद जाँच अपनी आख्या न्यायालय को प्रेषित की जिसमें जमानत प्रपत्र व हस्ताक्षरो का फर्जी होना पाया गया । जिसके बाद न्यायालय विशेष न्यायाधीश दस्यू प्रभावित क्षेत्र द्वारा अपने आदेश के द्वारा थाना स्थानीय पर पूनम दुबे (अधिवक्ता) निवासी-620 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट, अजय पुत्र सर्वेश निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा , सुभाष दीक्षित पुत्र प्रेमस्वरूप दीक्षित निवासी अजमतपुर थाना मऊदरवाजा ,विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खंदिया थाना मऊदरवाजा पंजीकृत कराया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अधिवक्ता पूनम दूबे को अपना पक्ष रखने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया किन्तु अधिवक्ता पूनम दुबे द्वारा अपना अभियोग की घटना में संलिप्त होने के कारण न्यायालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने के उद्देश्य से लगातार फरार चल रही थी।थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा रविवार को अभियुक्ता पूनम दूबे को महिला आरक्षियो की सहायता से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
Feb 11 2024, 20:14