राज्यसभा की 6 सीटों के लिए बिहार में तैयारी जोरों पर
बिहार: बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव आयोग गुरूवार को अधिसूचना जारी करेगा. नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी हैं. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी की तिथि 20 फरवरी हैं.
वर्तमान में राजद के मनोज झा व अशफाक करीम, जदयू के अनिल प्रसाद हेगड़े व वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के सुशील मोदी और कांग्रेस के डॉ अखिलेश सिंह का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा हैं.
एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान एनडीए की 22 सीटों के लिए भी बात हो सकती हैं. इसमें भाजपा की आठ, जदयू के 10 एवं मांझी की पार्टी की चार मत सम्मिलित हैं.
भाकपा और माकपा की ओर से माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को राज्यसभा में भेजने की मांग हो रही हैं. तर्क यह हैं कि 19 विधायकों की संख्या के आधार कांग्रेस को राज्यसभा एवं विधान परिषद में जगह दी जा सकती हैं तो 16 विधायक वाले वाम दलों को क्यों नहीं. वाम दलों की ओर से विधान परिषद में भी एक सीट की मांग की जा रही हैं.
विधान सभा के 243 विधायक राज्यसभा के लिए मतदान करेंगें. एक सीट पर जीत के लिए 35 विधायकों का प्रथम वरीयता का वोट चाहिए.
यह सदस्य संख्या महागठबंधन और राजग के तीन-तीन सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ करता हैं. लेकिन अगर सातवां उम्मीदवार मैदान में आ जाए तो चुनाव की स्थिति बन जाएगी.
आमतौर पर बड़े दल रिक्ति से अधिक उम्मीदवार की कामना नहीं करते हैं. ऐसे उम्मीदवार क्रास वोटिंग पर आश्रित रहते हैं, जिसका डर सभी दलों को रहता हैं.
Feb 10 2024, 10:23