*डीएम को पंचायत भवन के पास गंदगी मिलने पर बीडीओ व एडीओ से स्पष्टीकरण मांगा*
फर्रुखाबाद । शुक्रवार को निर्माणाधीन वृहद गौशाला दुबरी विकासखंड शमसाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया गौशाला निर्माण में उपयोग की गई जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई है जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ईटो को तोड़कर देखा गया ईट सीमेंट व स्ट्रक्चर मानक के अनुरूप नहीं पाये गये ।
डी0पी0सी0की क्वालिटी अत्यंत ही खराब पाई गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तुड़वाया गया,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी व एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर हो रहे निर्माण की साप्ताहिक जाँच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए खराब ईट तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए l कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस को चेतावनी दी कि अब अगर कार्य खराब हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हर स्टेज पर थर्ड पार्टी चेकिंग कराने के निर्देश दिये मौके पर जूनियर इजीनियर अनुपस्थिति पाये गये असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया भवन की स्थिति अत्यन्त ही ख़राब पाई गई l पंचायत भवन के आसपास गंदगी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिये गये l जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए l निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।
Feb 09 2024, 18:52