जिला मुख्यालय से दूर दो जगहों पर खुलेंगे पुलिस कैंप:चिह्नित स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था स्थापित करने में होगी सहुलियत
![]()
बेगूसराय में दो जगह पर पुलिस कैंप खोला जाएगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी मनीष ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर पंचायत में पुलिस शिविर (कैंप) खोलने के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया है।
एसपी ने कहा कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती दियारा क्षेत्र चमथा पंचायत-एक और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दियारा क्षेत्र स्थित मल्हीपुर पंचायत में पुलिस शिविर खोला जाना है। इसके लिए अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया है।
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा और साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर में पुलिस शिविर खुलने से कानून व्यवस्था और लोक व्यवस्था को स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। इससे अपराध नियंत्रण में भी सहयोग मिलेगा। दोनों दियारा क्षेत्र के सभी वर्गों में सद्भाव कायम रखते हुए आम जनों की सुविधाओं में सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इसी उद्देश्य से पुलिस शिविर खोलने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही दोनों जगहों पर शिविर शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। क्योंकि दोनों दियारा क्षेत्र ना केवल जिला मुख्यालय से दूर है, बल्कि स्थानीय थाना से भी उनकी काफी दूरी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Feb 08 2024, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k