*चेकिंग में 6 स्कूली वाहन पकड़े, 1.5 लाख रुपए किया जुर्माना*
फर्रुखाबाद l मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें छह वाहनों को चालान करते हुए दो वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर किया गया l
इन वाहनों पर 1.5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। स्कूली वाहनों में दो मारुति वैन भी सम्मिलित हैं जिनके द्वारा व्यावसायिक पंजीकरण कराए बिना स्कूली छात्र ले जा रहे थे और उनकी फिटनेस भी समाप्त थी। स्कूली वाहनों की चेकिंग में विशेष रूप से एलपीजी अथवा सीएनजी किट द्वारा संचालित वाहनों की चेकिंग की गई ताकि बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो। चैकिंग में कोई भी स्कूली वाहन सीएनजी अथवा एलपीजी किट से संचालित नहीं पाया गया।
एआरटीओ द्वारा अन्य आठ वाहनों का चालान करते हुए रु 1.75 लाख का अर्थ दंड भी लगाया गया।
Feb 06 2024, 20:24