*गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: -ओमकार यादव*
संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली क्षेत्र स्थित पारासीर ग्रामसभा में सोमवार को समाजसेवी ओमकार यादव ने ठंडक को देखते हुए गरीबों में कंबल वितरण किया ।
जानकारी के लिए बता दें ओमकार यादव प्रसिद्ध समाजसेवी हैं वह हमेशा जरूरतमंदों की आवाज और जरूरत बनकर खड़े रहते हैं।सोमवार को उन्होंने जरूरतमंदों में गर्म कंबल वितरित किया।
इस दौरान गांव के अति गरीब बेसहारा परिवारों में कम्बल वितरण करने से गरीबों को बढ़ते ठंडक से राहत मिली। गांव के गरीब बेसहारा लोगो को ठंढ से बचने के लिए सहायक साबित हुए।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए ओमकार यादव ने कहा कि समाज में दीनहीन गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।गरीबों की सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर श्री चंद यादव रोहित निषाद उसे दुबे मनोज यादव अभिलाष जेड पठान गुलशन राजभर शोएब अंसारी अनीश खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Feb 05 2024, 20:55