*बारिश के चलते बत्ती हुई गुल, ग्रामीण परेशान*
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l बारिश जहां गेहूं किसान के चेहरे पर खुशी लाकर आई है वहीं बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी लेकर आई। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के तहसील विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर प्रथम के पैनल में नमी आने के कारण बीती रात से सप्लाई बंद हो गई ।
अवर अभियंता सहित विद्युतकर्मचारी विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए मरम्मत कार्य मे लगे हैं। मरम्मत कार्य मे लगे कर्मचारियों ने बताया कि जांच के दौरान ट्रांसफार्मर सही पाया गया परंतु पैनल के अंदर काफी नमी पाई गई। जिसे खोलकर सफाई की जा रही है। कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं।
लगभग 20 घंटे का समय बीत जाने के उपरांत बिजली न आने के कारण उप केंद्र से सप्लाई लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं। इन्वर्टर डाउन हो जाने से घरों में अंधेरा छा गया। अमृतपुर तहसील उपकेंद्र प्रथम एवं खजुरिया विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर द्वितीय के उपभोक्ता बिजली आपूर्ति न मिल पाने से अंधेरे मे रात काटने को मजबूर हैं।
फाल्ट की वजह से लगभग 200 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। दिन मे बारिश होने की वजह से कई बार कार्य रोकना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पैनल की सफाई का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था। परंतु आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। जेई होरीलाल ने बताया कर्मचारी मरम्मत कार्य मे लगे हैं। रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।
Feb 05 2024, 20:49