*फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला सफाई नायक गिरफ्तार*
फर्रुखाबाद। थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले सफाई नायक को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम बिबलपुर निवासी चौधरी अवधेश सिंह ने सुरेश पुत्र राम प्रकाश के खिलाफ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अवधेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि मेरे पिता ने एक जमीन का ज्ञानकुमार पुत्र बालकराम निवासी मनिहारी फर्रुखाबाद से 28 दिसंबर 1991 को बैनामा कराया था। तब से लेकर अभी तक काविज है। इसके बाद ज्ञानप्रकाश का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराया जिसमे मृत्यु 18 अगस्त 1991 दर्शायी गई। जबकि ज्ञानकुमार की मृत्यु 07 मार्च 1992 को हुई थी।
उसके बाद शील कुमार पुत्र रघुनाथ ने जमीन का दानपत्र 15 जुलाई 2022 को अपने पुत्र सौरभ हजेला को दान कर दी। जिसमे कुमार पुत्र रामप्रकाश व सुरेश पुत्र रामप्रकाश ने गवाही की। जानकारी मिली नगर पालिका फर्रुखाबाद मे फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र 06 मई 2022 का जारी किया गया। जिसमें सुधीर कुमार व सौरभ हजेला की मिली भगत से फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जाल साजी की गई।
मुकदमे की जांच में पता चला की बालपुर क्षेत्र के सफाई नायक नंदकिशोर ने फर्जी रिपोर्ट लगाई है l बताया गया कि जनपद फतेहपुर निवासी नंदकिशोर की वर्ष 2008 में बैक लांक में सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति हुई थी। सभासदों की मेहरबानी से नंदकिशोर को सफाई नायक का चार्ज दिलाया गया था l
Feb 05 2024, 20:25