/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
कल से होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आने पर छात्रों ने किया सड़क जाम*
*
कल ,6 फरवरी से झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है, लेकिन अब तक कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है.
गिरिडीह में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज 50 से अधिक इंटर के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया है.
प्लस टू जिला स्कूल के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आया.
ब्रेकिंग:झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र,चम्पई सोरेन सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट,पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ईडी द्वारा विधानसभा लाये गए*
राँची: आज झारखंड के चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, है।विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे।उन्हे ईडी द्वारा विधानसभा में लाया गया है।
आज झारखंड की नई सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है।यह परीक्षा की घड़ी है।
विधानसभा का विशेष सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो गया है जो राज्यपाल के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हो रहा है।
इस बीच ईडी अधिकारियों ने भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को विधानसभा लाया है।
विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में शामिल होने के लिए सभी सत्ताधारी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। हैदराबाद गए विधायक भी बस से झारखंड विधानसभा पहुंचे।
झारखंड विधानसभा में बस को अंदर आने के लिए 2 नबर का गेट पूरा नहीं खुल पाया, सुरक्षा कर्मियों ने इसके लिए मशक्कत की।
विपक्ष के विधायक भी पहुंचे झारखंड विधानसभा*
इस बीच विधानसभा में विपक्ष के विधायक भी पहुंच गए हैं। फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में वोटिंग की कार्यवाही अब शुरू होगी।
चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है।
झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय स्पेशल सत्र की शुरुआत हो गई है।थोड़ी देर में चंपई सोरेन विश्वास प्रस्ताव सदन में रखेंगे।
राज्य में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की विस्तृत जानकारी रखी गई।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि अपराध मुक्त झारखंड, राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों नामकुम थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों के द्वारा जेएसएससी बिल्डिंग में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किया जा चुका है और अनुसंधान भी जारी है। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले का उद्भेदन जल्द से जल्द कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस निमित्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा धनबाद के झरिया में हुई घटना की भी जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झरिया में घटित घटना पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित जांच की जाए। पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी दी कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं। अनुसंधान जारी है।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मौके पर महिला अत्याचार से संबंधित समीक्षा की। महिला अत्याचार के संबंध में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में विधि व्यवस्था संधारण में प्रयासों की वजह से सांप्रदायिक एवं संवेदनशील घटनाओं में कमी आई है। झारखंड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराध शीर्ष यथा दहेज प्रताड़ना, चोरी, पोक्सो एवं हत्या के मामलों में भी कमी आई है। मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने कहा कि महिला अत्याचार के विभिन्न मामलों में वर्ष 2019 में 7650 केस दर्ज किए गए थे। वहीं वर्ष 2020 में 7464, वर्ष 2021 में 7279, वर्ष 2022 में 6963 वर्ष 2023 से अबतक 6132 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 4 वर्षों में महिला अत्याचार के मामलों में निरंतर कमी आई है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दहेज हत्या के मामलों का शीघ्र उद्भेदन किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने हत्या अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि हत्या के मामलों में जरूर कमी हुई है परंतु इनका शीघ्र उद्भेदन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर एवं हजारीबाग में अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसी जगहों पर कोई अपराध होता है तो इसका नकारात्मक असर पूरे राज्य में पड़ता है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पोक्सो के मामलों में भी निरंतर कमी आई है। वर्ष 2019 में 1012, वर्ष 2020 में 1236, वर्ष 2021 में 1181, वर्ष 2022 में 1180 वहीं वर्ष 2023 से अबतक 973 पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि पोक्सो एक अत्यंत जघन्य अपराध है। पोक्सो के तहत दर्ज मामलों के अनुसंधान में कोई कोताही नहीं बरती जाए यह सुनिश्चित करें।
जेल के भीतर से हो रही अपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम पर सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ATS में एसपी एवं डीएसपी की पोस्टिंग शीघ्र की जाए।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में सहायक सभी संसाधन शीघ्र खरीदें। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी दी कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए वायरलेस उपकरणों के क्रय हेतु प्रशासनिक स्वीकृति तथा बजट उपलब्धता हेतु गृह विभाग से पत्राचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य सचिव एवं डीजीपी सभी जिलों के डीसी एवं एसपी के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर शीघ्र बैठक करें।
इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) श्री संजय आ० लाठकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।
विधायक लोबिन हेंब्रम ने नई सरकार को समर्थन देने के साथ अपनी मांगे भी रखी, नही मानने पर कहा आंदोलन रहेगा जारी*
झारखंड विधान सभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम के नाराजगी की चल रही खबरों के बीच उन्होंने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने का किया ऐलान। रांची स्थित अपने आवासीय परिसर में प्रेस कांफ्रेंस करके चंपई सोरेन सरकार के गठन से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सरकार को मेरा समर्थन रहेगा लेकिन नई सरकार से हमारी कुछ मांगे हैं जिसे यथाशीघ्र लागू करे नही तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि तत्कालीन सरकार में जो शराब बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ का मॉडल लाया गया था उसका वह विरोध करते हैं, उन्होंने इस मॉडल का विरोध करते हुए कहा कि उनकी मांग है कि सरकार शराब बंदी को लागू करें।
वही लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य जिस उद्देश्य के साथ अलग हुआ था वह पूरा नहीं होता दिख रहा है क्योंकि मूलवासी आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा नहीं हो पा रही है। इसीलिए नई सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द एसपीटी और सीएनटी एक्ट लागू किया जाए और पेसा एक्ट को भी लागू करें।
लोबिन हेंब्रम ने विस्थापन आयोग के गठन की भी मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर लोबिन हेंब्रम ने दोहराया की नई सरकार को उनका तहे दिल से समर्थन है और फ्लोर टेस्ट में वो सदन में मौजूद रहेंगे। वही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने दुख जाहिर किया है।
हैदराबाद से आज वापस लौटेंगे झामुमो-कांग्रेस के विधायक, 5 फरवरी को होगी ‘फ्लोर टेस्ट
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री से इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन बने नए मुख्यमंत्री। 2 फरवरी को चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है, जिसके चलते झारखंड के सभी विधायकों को आज चार्टर प्लेन से रांची लाया जाएगा।
झारखंड में टूट-फूट की खबरों के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट में सफल होने का दावा किया। 5 फरवरी को सभी विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे। इस बीच फ्लोर टेस्ट की रणनीति भी तैयार हो गई है। यू कहे की झारखंड आने से पहले हैदराबाद रिजॉर्ट में ही रणनीति बना ली गई है।
महागठबंधन के विधायक आज यानी रविवार को हैदराबाद से रांची के लिए लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक आज शाम चार्टर प्लेन से रांची आयेंगे। रांची में सभी विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस में रखा जाएगा। सोमवार को सभी विधायकों को विधानसभा के सत्र से पहले उन्हे विधानसभा ले जाया जाएगा।
हेमंत सोरेन को रिमांड के दौरान रात में होटवार जेल में रखे जाने की अपील को कोर्ट ने किया खारिज
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों रिमांड में हैं. उन्होंने रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद रात के समय होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में रखे जाने की अपील की थी, जिस अपील को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने खारिज कर दिया. बताया गया है कि 5 दिन की रिमांड के दौरान वह ईडी की ही कस्टडी में रहेंगे.
दरअसल, वकील की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद बिरसा मुंडा जेल में रात के समय रुकने देने की अनुमति मांगी गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया. हालांकि कोर्ट ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, परिजन और वकील को रिमांड अवधि में आधे घंटे मिलने की अनुमति दे दी है.
हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से एक अन्य मामले में राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा में होने जा रहे फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है.
5 फरवरी को गठबंधन सरकार का शक्ति परीक्षण
हेमंत सोरेन को ईडी ने कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी जहां से उन्हें पांच दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया. सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन उनकी यह याचिका खारिज कर दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि मामले में पहले हाई कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम अब हाई कोर्ट का रुख करेंगे. उधर, हेमंत के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है और उनकी सरकार का 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा.
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण होगा.
अब तक झारखंड में 11 बार हुआ फ्लोर टेस्ट, बहुमत साबित करने में तीन बार नाकाम रही सरकार
रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पांच फरवरी को झारखंड विधानसभा में अपनी सरकार का बहुत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। इसके लिए दो दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया है।अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच फरवरी को राज्य विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दे दी है।
झारखंड की राजनीतिक का इतिहास कुछ ऐसा रहा है कि 23 साल के दौर में यहां जनता ने 11 मुख्यमंत्री देख लिए और तीन बार राष्ट्रपति शासन देखा है।सत्ता परिवर्तन से जूझ रहे झारखंड को जल्द ही अपना 12वां मुख्यमंत्री मिलेगा।झारखंड में अबतक के फ्लोर टेस्ट की बात करें तो यहां अब तक विधानसभा में 11 बार तत्कालीन सरकारों द्वारा बहुत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। इनमें आठ बार सरकारों ने अपना बहुमत साबित किया।
झारखंड में सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी सरकार के बहुमत साबित करने के लिए 23 नवंबर 2000 को विश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसमें उन्होंने बहुमत साबित किया था। हेमंत सोरेन की बात करे तो उन्होंने सदन में तीन बार विश्वास प्रस्ताव लाया था। सबसे पहले तत्कालीन उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विधानसभा में 14 सितंबर 2010 को सरकार का बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया था। अंतिम बार हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में पांच सितंबर 2022 को सरकार का बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया जो स्वीकृत हुआ। इसमें हेमंत सोरेन ने 48 मतों के साथ बहुमत साबित किया।
जामताड़ा के बाद राहुल गांधी धनबाद पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के समर्थकों ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया उनका स्वागत
धनबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की करीब 6 बजकर 13 मिनट पर जामताड़ा से धनबाद की सीमा में दाखिल हुए. दोनों जिलों के बॉर्डर पर करमदाहा पुल पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी के काफिले की एंट्री के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया.
जिस वाहन में राहुल गांधी सवार थे, उनके वाहन को रोकने की कोशिश कांग्रेस नेताओं ने की, लेकिन उनके वाहन को नहीं रोका गया. यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. सुरक्षा की लिहाज से राहुल गांधी के वाहन को वहां नहीं रोका गया और उनका काफिला आगे बढ़ गया. पार्टी के नेता भी उनके काफिले के साथ आगे बढ़ गए.
जिला प्रशासन की टीम भी राहुल गांधी के काफिले के साथ आगे बढ़ी.
करमदाहा से करीब 10 किलोमीटर स्थित पूर्वी टुंडी के हलकट्टा में राहुल गांधी का विश्रामगृह तैयार किया गया है. विश्राम गृह के आसपास भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही. राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक ललाइत नजर आए. रविवार की सुबह 8:00 बजे राहुल गांधी की न्याय यात्रा आरंभ होगी.
उनकी न्याय यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक पहुंचेगी, लाल बाजार चौक में राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित है.
सरायढेला रघुकुल के पास राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा, यहां झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का आवास है.
सरायढेला से स्टील गेट होते हुए पुलिस लाइन न्याय यात्रा पर राहुल गांधी रहेंगे. पुलिस लाइन में राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके बाद उनकी न्याय यात्रा डीआरएम चौक स्थित अंबेडकर चौक पहुंचेगी. यहां राहुल बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर उनके द्वारा माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी न्याय यात्रा पूजा टॉकीज तक पहुंचेगी. सुभाष चौक के मुस्कान परिसर के सामने भी राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम है.
इसके अलावा बैंक मोड़ जेडी कुमार के सामने एक सभा भी आयोजन किया जाएगा है.
Feb 05 2024, 13:43