*नगर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे की गई कर्मचारियों की नियुक्ति*
शमशाबाद फर्रुखाबाद। नगर पंचायत में विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष जो या शाह फारुकी ने फरमान जारी कर कहा की नगर पंचायत के अंतर्गत आधा दर्जन विद्युत कर्मचारी जिन्हें इस क्षेत्र में सुबह-शाम विद्युत व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालना है।
सुबह को बंद करना और शाम को चालू करना उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई कर्मचारी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही करता है तो उसका उसे दिन का वेतन काटकर कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी उधर नगर पंचायत अध्यक्ष के फरमान से कर्मचारियों में अपरा तफरी का माहौल देखा गया स्थानीय लोगों की माने तो नगर क्षेत्र में दिन के समय स्ट्रीट लाइट के पोलो पर लाइट जलती रहती है और अधिकारी अनदेखी करते हैं l
इस समस्या को लेकर नगर के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की थी l नगर वासियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फारूकी ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ नया फरमान जारी करते हुए कहा की उन कर्मचारियों की खैर नही जो नगर की जनता की जज्बातों के साथ खिलवाड़ करते हैं l
उन्होंने कहा कि समस्याओं का निराकरण करने की वजह उनका उपहास उड़ाते हैं ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि वह लोग सुधर जाएं फिर बाद में उनको सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा कर्मचारियों में उबैस अली सलमान अहमद सैफ अली गौरव तथा अनिल कुमार सहित लगभग आधा दर्जन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप गई है यह जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने दी है l
Feb 04 2024, 20:03