*लेखपाल पर लगा विरासत के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप*
अमृतपुर फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के सख्त तेवर होने के बावजूद भी राजस्व विभाग में तैनात कर्मचारी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं।जिलाधिकारी के सख्त तेवर नजर आ रहे हैं लेकिन कर्मचारियों पर उनका कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। अमृतपुर तहसील में लेखपालों द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है जबकि जिलाधिकारी ने रिश्वत खोरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी।
संपूर्ण समाधान दिवस में एक लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया।अब उस पर क्या कार्रवाई की जाती है।मुन्नालाल पुत्र धर्मपाल निवासी मुजहा द्वारा जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसमें उन्होंने लेखपाल सुबोध गुप्ता पर विरासत के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।
विरासत के रुपए न देने के कारण लेखपाल द्वारा उसकी विरासत को खारिज कर दिया गया।मुन्नालाल की आरजी ग्राम जटपुरा व मुजहा में है। जिसका मुन्नालाल ने ऑनलाइन आवेदन किया था।जिसके संबंध में लेखपाल सुबोध गुप्ता को 2500 रुपए दिए थे।लेखपाल सुबोध गुप्ता द्वारा उनसे ₹5000 दोनों ग्रामों की विरासत के मांगे थे।मुन्नालाल द्वारा पूरी रकम न देने के कारण उसका विरासत आवेदन निरस्त कर दिया गया।
जिसकी लिखित शिकायत मुन्नालाल ने जिलाधिकारी को संपूर्ण समाधान दिवस में देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।भ्रष्ट लेखपाल पर कब कार्रवाई की जाएगी l
Feb 04 2024, 20:02