*गुरु दक्षता कार्यक्रम में कई विद्वानों ने हिस्सा लिय, संत पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम*
संत कबीर नगर- उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी के प्रबंधक उदय राज तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी की देखरेख में दो दिवसीय केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शिक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्र शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण का ज्ञान स्थानांतरण करने में दक्ष रिसोर्स पर्सन डॉक्टर डीपी सिंह, व जी.एम. एकडमी की विदुषी प्रधानाचार्या राजश्री मिश्रा द्वारा गुरु दक्षता कार्यक्रम गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप भुजैनी के राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुआ। कार्य शाला में सभी को बोर्ड की सूक्ष्तम बिंदुओं पर समझने का अवसर प्राप्त हुआ। संघर्ष तनाव, तूफान भरे अवस्था में किशोर,किशोरियों की मनोदशा को समझते हुए वर्तमान शिक्षकों को किन-किन मनोवैज्ञानिक शिक्षण विधियों का प्रयोग करना है, इन सब बिंदुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक, प्रधानाचार्य के साथ-साथ समन्वयक सूर्यसेन मिश्रा, प्रधान लिपिक, राजन ठाकुर,दुर्गेश चौरसिया,प्रवेश तिवारी, खुशबू, ममता,संदीप उपाध्याय, उमेश यादव, प्रज्ञा, प्रिया, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Feb 04 2024, 16:27