*फिल्मी स्टाइल में करोड़ों रूपये लेकर फरार हुई एसएएआई कम्पनी,मोबाइल एप के जरिये बनाया निशाना*

देवेश वर्मा
रायबरेली।पैसा डबल करने की योजना लेकर आई एक कम्पनी सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गयी। निवेशक अब भी पैसा वापस आने की उम्मीद लगाये बैठे हुए हैं लेकिन कम्पनी फरार हो गयी।
जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप के ग्रुप में पैसा डबल करने सहित कई लुभावनी योजनाओं का प्रचार करके एस एएआई नामक कम्पनी ने मोबाइल एप पर लोगों को जोड़कर जमकर लूट मचाई और आखिरकार अधर में ही निवेशकों का पैसा डकार कम्पनी फरार हो गयी।
एक के बाद एक जोड़कर लोगों को बनाया निशाना
कम्पनी का एसएएआई नामक एप प्लेस्टोर पर मौजूद था।उसमें पहले से जुड़े कुछ कम्पनी के एजेंट विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से एप इंस्टाल करवाते थे फिर 300 का निवेश करवाकर तीन दिन में 360 रुपये वापस कर देते थे। उसके बाद 12000, 17000 , एक लाख, पांच लाख सहित अन्य रकम को 10 दिन से 15 दिन में डबल करने और उससे भी ज्यादा लाभ देने व प्रतिदिन 4 से 8 प्रतिशत का अतिरिक्त रिटर्न देते थे।एक सदस्य को उसके नीचे फिर एक और जोड़ने पर निवेशित राशि का 10 प्रतिशत अलग से रिटर्न देते थे। इसी की लालच में आकर कई निवेशक अपने जानने वाले निवेशकों को जोड़ते हुए चले गए।
प्रदेश के कई जिलों में निवेशक फंसे
एआई आधारित एप को कम्पनी के एजेंटो ने लोगों के बीच मे शेयर बाजार में ट्रेडिंग कराने का एप बताया।एसएएआई उत्तर प्रदेश के नाम से एक व्हाट्सप समूह बनाया जिसमे प्रतिदिन की कमाई व लुभावने विज्ञापन डालकर रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ सहित दर्जनों जिलों के हजारों लोगों को जोड़कर उनका पैसा जमा कराया।
अलग अलग यूपीआई में ट्रासंफर कराया पैसा
एसएएआई नामक फ्राड कम्पनी ने निवेशकों का करोड़ो रूपये एप में ही आधा दर्जन से अधिक पेमेंट गेटवे लगाए और हर बार निवेशक को निवेश करने के लिए अलग अलग पेमेंट गेटवे दिए। जिनमे अलग अलग यूपीआई नम्बर व क्यू आर कोड पर पेमेंट कराए गए। बाद में एप से सभी आई डी को निष्क्रिय कर दिया।
रायबरेली जिले से डकारें करोड़ो रूपये
एसएएआई कम्पनी ने रायबरेली जिले से करोड़ो रूपये डकार कर आखिरकार कम्पनी के एजेंटों ने जब प्रतिउत्तर देना बंद किया तो निवेशकों में उनपर संदेह हुआ ।जिले से ही एसएएआई ने सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डकार दिया। एक व्हाट्सप ग्रुप में हो रही चैट के स्क्रीनशाट के मुताबिक रायबरेली से ही कई करोड़ रुपये लेकर एसएए आई कम्पनी चंपत हो गई है।
तीन सौ से लेकर लाखों रूपये की लगाई चपत
एसएएआई नामक कम्पनी में जिले के सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डूबा है। निवेश की शुरुआत तीन सौ रुपये से थी , किसी निवेशक का तीन सौ तो किसी निवेशक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। डलमऊ निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने कुछ पैसा निवेश किया जिसका अच्छा रिर्टन मिला बाद में इकतीस हजार रुपए लगाए जो कम्पनी डकार गई ।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील निवासी राहुल पटेल ने कहा कि उनका सत्रह हजार रूपये कम्पनी ने नही वापस किया।
बछरांवा निवासी अजय सैनी के मुताबिक उनका अट्ठाइस हजार, जितेंद्र कुमार चिरानीहार मजरे भनवे थाना भदोखर का अट्ठाइस हजार रूपये एसएएआई नामक कम्पनी ने हजम कर लिया। अब वेबसाइट बन्द करके फरार हो गयी है। निवेशक अब एक दूसरे के माध्यम से इस पूरे घोटाले के जिले के एजेंट को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। कई निवेशकों ने बताया कि शीघ्र की सभी निवेशकों को एकत्रित कर आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
Feb 03 2024, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k