डीएमएफ की राशि का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों में की जाए : मंत्री लखनलाल देवांगन
रायपुर- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि डीएमएफ की राशि गाइडलाइन के अनुरूप व्यय की जाए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ मद के अंतर्गत जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा सहित आवश्यकतानुसार अधोसंरचना की पूर्ति की जा सकती हेै। वे आज कोरबा में आयोजित जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी परिषद को सम्बोधित कर रहे थे, बैठक में उन्होंने डीएमएफ के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा आदिवासी बाहुल जिला है और प्रधानमंत्री ने जिले के खनिजों से प्राप्त रायल्टी से संबंधित जिले के विकास हो सके इसके लिए अनेक अधिकार परिषद को दिए हैं। डीएमएफ से जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा सहित आवश्यकतानुसार अधोसंरचना की पूर्ति की जा सकती हेै। बैठक में उन्होंने विभागों और जन प्रतिनिधियों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की और कहा कि जिले के विकास से संबंधित प्रस्तावों को शीघ्र ही प्रस्तुत करें। विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर अजीत वसंत ने शासी परिषद अन्तर्गत बैठक के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में शासी परिषद के सभी सदस्य, अधिकारी पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ अरविंद पीएम, कुमार निशांत, नगर निगम कोरबा आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई उपस्थित थीं।
प्रस्तावों, कार्य योजनाओं पर हुई चर्चा -
बैठक में नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग ने बताया कि सेक्टर अनुसार प्रगतिरत कार्यों की जानकारी, अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। जिला खनिज न्यास संस्थान अन्तर्गत अन्य जिलों को राशि अन्तरण उपरांत कुल प्राप्त राशि 2274.53 करोड़ में से 2134.84 करोड़ व्यय होने तथा 139.70 करोड़ राशि शेष होने की जानकारी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के प्रावधानों के अन्तर्गत 60 प्रतिशत कार्यों को उच्च प्राथमिकता क्षेत्र एवं 40 प्रतिशत कार्यों को अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में शामिल किया गया है।





रायपुर- त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक होने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कल शनिवार दिनांक 3 फरवरी 2024 को दोपहर श्री राजीव लोचन मंदिर राजिम के निकट परिसर में प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज, महंत रामसुंदर दास जी महाराज, स्वामी श्री राजीव लोचन दास जी महाराज, स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज सुरेश्वर महादेव पीठ सहित गायत्री परिवार, प्रजापिता पुष्पा बहन जी, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने सहमति प्रदान की है तथा वे उपस्थित रहेंगे। *राजिम कुंभ में पधारेंगे देशभर के साधु संत किया जा रहा आमंत्रित* छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस वर्ष त्रिवेणी संगम राजिम में कुंभ कल्प 2024 की घोषणा के बाद इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए देशभर के साधु, संत, महात्माओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर राजिम कुंभ कल्प आयोजन समिति में प्रारंभ से ही जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले गिरीश बिस्सा ने ’’गायत्री पीठाधीश’’ के प्रमुख डॉ. चिन्मयानंद जी का आज रायपुर में भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत कर राजिम कुंभ कल्प मेला में आमंत्रित किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के डॉ. अरूण मढ़रिया व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Feb 03 2024, 12:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k