/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *ज्ञानवापी का फैसला आने से पहले ही डीएम एसपी ने शहर में किया रूट मार्च* Farrukhabad1
*ज्ञानवापी का फैसला आने से पहले ही डीएम एसपी ने शहर में किया रूट मार्च*

फर्रुखाबाद l ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ मे रहा l शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस एवं जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा l

डीएम डॉ वीके सिंह, एसपी विकास कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और कई थानों का फोर्स के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया l डीएम व एसपी ने लालगेट चौराहे से चौक तक पैदल रूट मार्च किया l साथ ही जुम्मे की नमाज को ढंग से संपन्न कराया l

इस दौरान उन्होंने आम जन मानस से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की सभी से अपील की है l उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

शहर की मस्जिदों के बाहर सुबह से ही पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए रहे l

सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया की जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा l

न्यायालय आदेश के अनुपालन में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी l दोनों पक्षों के लोगों के साथ पहले ही पीस कमेटी की बैठक हो चुकी है lशहर में भ्रमण के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह, फर्रुखाबाद कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी, कादरीगेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा l

*कुठिला झील पर मनाया गया बर्ड वाच डे*

अमृतपुरl फर्रुखबाद l नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल के तहत वन विभाग द्वारा 2 फरवरी को बर्ड वाच डे मनाया जाता है। शुक्रवार को इसी के तहत वन विभाग के अधिकारियों ने कुठिला झील पर पहुंचकर ग्रामीणों एव संविलियन विद्यालय नगलाहूशा के छात्र छात्राओं को कुठिला झील पर एकत्र कर कार्यक्रम के संबंध में बताया गया।

मानव जीवन के लिए पशु पक्षियों का क्या योगदान है इसकी विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया मानव जीवन को संरक्षित करने मे पक्षियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम लोग पक्षियों को संरक्षित करें।

कोई भी व्यक्ति पशु पक्षियों को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने की कोशिश न करे।वन विभाग के अधिकारियों द्वारा झील पर मौजूद लोगों को कुठिला झील पर आए प्रवासी पक्षियों के विषय मे जानकारी दी गई। प्रवासी पक्षियों की पहचान कराई गई।

प्रधानाध्यापक ओमदत्त शुक्ला ने कहा प्रत्येक पशु पक्षी किसी न किसी प्रकार से मानव जीवन को सरल बनाता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने मे यह महती भूमिका निभाते हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कुठिला झील का सौंदर्यीकरण होने से इस बार अधिक मात्रा मे प्रवासी पक्षी आए हैं। जिसमे कोंच, पनडुब्बी, सारस आदि प्रजातियां हैं।

प्रवासी पक्षियों के साथ साथ स्थानीय पक्षियों के विषय मे भी जानकारी दी। इस मौके पर संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमदत्त शुक्ला, एसडीओ ओमप्रकाश, क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार, वन दरोगा मोहित कुमार, रामसनेही, सत्यम सिंह, राहुल कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

*एसपी ने ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड़ की सलामी ली गयी । इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और सम्बन्धित शाखाओ के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों को जनता तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी*

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारणी की मासिक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फर्रुखाबाद लोकसभा के प्रभारी विधायक राजेंद्र कुमार गौतम ने जनपद के नेताओं के समक्ष आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सुझाव साझा किए।

इस दौरान विधायक ने कहा कि हमें अपनी समस्त बूथ कमेटियों को दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही उन्होंने कहा कि पीडीए जन पंचायत के तहत हमें जन जन तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील को पहुंचाना है। इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारियों में जबरजस्त क्षमता है और लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है वह सभी पदाधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं की सभी लोग अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लग जाएं।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें आपसी मतभेद बुला करके अपने प्रत्याशी को जीतने का काम करना है, हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की प्रथम वरीयता सूची में है। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों और उनकी सोच का कोई जोड़ नहीं है बस यह बात जनता तक पहुंचानी है।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, सुमित शाक्य, रमेश चंद्र कठेरिया, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, नागेंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप उर्फ भोला यादव, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप, जिला अध्यक्ष महिला सभा सुलक्षणा सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर सह मीडिया प्रभारी रवि यादव, विशाल यादव वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र यादव सिरौली, अजय यादव, अश्विनी यादव, रफी अहमद अंसारी, निजाम अंसारी, ईश्वर दयाल, नीलम सिंह चौहान, शिव शंकर शर्मा और जिला प्रवक्ता विवेक यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*कनोडिया कॉलेज में हुई समग्र शिक्षा अभियान की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता*

फर्रूखाबाद l मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, प्रबन्धक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, महेश राजपूत, की संतोष त्रिपाठी, डाः प्रमोद गंगवार, डॉ संदीप चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, रीता द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन इंद्र राठौर व दशना शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था पूनम शुक्ला द्वारा की गयी निर्णायक समिति में जीसमदास, कुसुमलता व कु० तनुजा सरकार रहीं। प्रतियोगिता में म० मो० का वा इ का कार, नारायण आर्य कन्या इ० का, सिटी. इ का, महावीर इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला इ का०, रामानन्द बालिका इ० कालेज, के. आर. रस्तोगी इ. का० आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।

रंगोली सहित 10 प्रतियोगिता में सुलेख कैलीग्राफी, निबंध स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, वॉल पेंटिंग, निष्प्र‌योज्य सामग्री से उपयोगी, वस्तुओं का निर्माण, क्रॉफ्ट, कोलॉज मेकिंग व स्केचिंग को सम्मिर्माह किया गया। प्रतियोगिता के विषय "सब पढें सब बढ़ें छात्र / छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। सुलेख - सिदरा Ⅰ, तनीषा Ⅱ, सोनाक्षी पाण्डेय / आर्यन I प्रणव प्रताप सिंह, स्लोगन - निबन्ध - रिषिका Ⅰ, अलीशा खान II, प्रज्ञा Ⅲ / राजेश शर्मा, प्रियांश कुमार, मालती देवी, वैष्णवी दुबे Ⅱ, स्वाती अवस्थी ए / हर्ष शर्मा, हरि ओम,पोस्टर - मोनिका देवी, मुन्तहा व सबीहा Ⅱ, लनु शर्माⅢ / अभिषेक बाथम ,अकुश ,

रंगोली - बुशरा खातून Ⅰ, आराध्या, जया कायनात निष्प्र‌योज्य सागग्री - सी० बी० तिवारी Ⅰ

निशु भारती, अनामिका क्रॉफ्ट - निशि शाक्य Ⅰ. मानवी Ⅱ, सौम्या वर्मा - कोलॉज मेडिंग- आन्या भारद्वाज I, सांझ द्विवेदी वॉल पेंटिंग- इषिका गुप्ता Ⅰ, काजल बाथम II स्केचिंग - आयुषी पाठक , सोनम मिश्रा ,शिखा सिंह ,किशन कुशवाह I सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शना आर्य, सुनीता पाण्डेय जया अवस्थी द्वारा कराया गया। छात्रा यशिका शुक्ला द्वारा नृत्य प्रस्तुति व गीता उपदेश पर समूह नृत्य की सभी ने सराहना की।

प्रतियोगिता: में सभी शिक्षिका बहनों व लिपिक वर्ग, राधव मिश्रा, प्रदीप कुमार, पंकज, अजन्र सिंह ,औदिच्य ने पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।

*पुलिस ने तीन अभियुक्त तीन मोबाइल फोन और एक बाइक सहित गिरफ्तार किया*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का अनावरण करते हुए तीन अभियुक्त,.करन पुत्र बलवीर निवासी तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद, अंकित पुत्र हंसराज निवासी मोहल्ला टिकोरन पूर्वा ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज, .सुमित उर्फ बाँबी पुत्र मनोज निवासी अम्बेडकर नगर तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद को चोरी के 03 मल्टी मीडिया मोबाइल व एक बाइक बरामद की है l

घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद पर दीपांशू कुमार पुत्र हरिओम निवासी कटिन्नामानिकपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद ने दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । विवेचना में वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.करन पुत्र बलवीर निवासी तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष 2. अंकित पुत्र हंसराज निवासी मोहल्ला टिकोरन पूर्वा ठठिया थाना ठठिया जिला कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष 3. सुमित उर्फ बाँबी पुत्र मनोज निवासी अम्बेडकर नगर तकीपुर थाना मो0बाद उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी के 03 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल व 01 अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने के बाद कार्यवाही की जा रही है l

तीन मल्टीमीडिया मोबाइल ,बाइक भी बरामद की हैंlअभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोहम्मदाबाद व आस पास के क्षेत्रों में मोबाइल से रास्ते में बात करने वाले राहगीरो से मोबाइल छीन लेते थे और सुमित उर्फ बाबी से मोबाइल का लॉक खुलवाकर अनजान व्यक्तियों को सस्ते दामो में बेच देते थे ।

अभियुक्त करन पुत्र बलवीर निवासी तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद

अंकित पुत्र हंसराज निवासी मोहल्ला टिकोरन पूर्वा ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज -सुमित उर्फ बाँबी पुत्र मनोज निवासी अम्बेडकर नगर तकीपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार करने वाली कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस टीम में प्र0नि0 मनोज कुमार भाटी,नि0अ0 निर्भयचन्द्र,उ0नि0 नरेन्द्र सिंह,उ0नि0 सूर्यप्रकाश उपाध्याय,हे0का0 अनिल कुमार ,का0 सौरभ कुमार,का0 शोभित चौहान, का0 गुलाम गौस मौजूद रहे l

*नवागंतुक डीएम ने लोकसभा चुनाव को दी प्राथमिकता, शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने पर होगी कार्रवाई*

फर्रुखाबाद l नवागंतुक डीएम डॉ वीके सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण किया l उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय का डीएम ने निरीक्षण किया न्यायालय में कुर्सी समेत बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं l

एसडीएम सदर न्यायालय में डीएम ने पेशकार से लंबित मुकदमों की जानकारी ली l पेशकार ने बताया की कुल 648 मुकदमें लंबित है,210 मेडबंदी से संबंधित मुकदमा हैं l डीएम ने एसडीएम सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेड़बंदी से संबंधित मुकदमों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए हैं l

डीएम ने बंदोबस्त कार्यालय एडीएम कार्यालय सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया l निर्वाचन कार्यालय का डीएम डॉ वीके सिंह ने निरीक्षण किया l मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कर्मचारियों से जानकारी ली

कर्मचारियों ने बताया कि प्रति बूथ 15 नए मतदाता बनाने का लक्ष्य मिला है l

डीएम ने कहा कि यहां पर तैनात सभी कर्मचारी अच्छे ढंग से काम करें l सिर्फ कंप्यूटर कंप्यूटर ना खेला जाए अगर कोई भी लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी l एडीएम ने निर्वाचन कार्यालय में विगत समय में घटना के संबंध में डीएम को जानकारी दी है l

डीएम ने पत्रकार बर्तन धारण कहां की वार्ता के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याण कारी योजनाओं का बेहतर ढंग से लागू कराया जाएगा l उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को प्राथमिकता दी जाएगी l उन्होंने कहा कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार करने की डीएम ने बात कही है l

कलेक्ट्रेट के फरियादियों को बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें l उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे, तहसील स्तर पर ही शिकायतों का सही तरह से निस्तारण किया जाए l फर्जी निस्तारण के सवाल पर डीएम ने कहा की अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी l

शहर में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या के सवाल पर बोले कि जल्द ही समाधान होगा l उन्होंने कहा कि महा योजना 2031 पर आई 4000 से अधिक आपत्तियों के सवाल पर डीएम ने संबंधित विभाग से जवाब तलब करने की बात कही है l

कौशलेन्द्र की लोकसभा की दावेदारी से बिगड़ सकते सलमान के सियासी समीकरण!

फर्रुखाबाद l मुनव्वर राणा का शेर- बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है, बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है|| कांग्रेस के वर्तमान में सटीक नजर आ रहा है| कांग्रेस पार्टी के पुरानें कद्दावर नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के सामने लोक सभा की दावेदारी प्रदेश महासचिव कौशलेन्द्र यादव नें की| जिससे सलमान के सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं।

कांग्रेस लोक सभा की टिकट को लेकर मंथन कर रही है| सियासत हर समय अपने रंग-ढंग बदलती रहती है। यही कुछ कांग्रेस पार्टी में भी वर्तमान में दिख रहा है| साल 1984 में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पिता खुर्शीद आलम ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था उस समय से सलमान के परिवार के सामने कांग्रेस पार्टी में जनपद के किसी ने भी लोकसभा चुनाव में किसी नेता नें टिकट तक नहीं मांगी।यह सलमान खुर्शीद की पार्टी में सियासी मजबूती थी| सलमान के सामने जनपद का कोई कांग्रेस नेता उभर नही सका|

लेकिन वर्तमान 2024 चुनाव में इतिहास बदला है| जनपद की दीवारों पर बाल पेंटिंग कर व होर्डिंग लगाकर सलमान खुर्शीद के खिलाफ पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र यादव के पुत्र कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कौशलेन्द्र यादव नें दावेदारी कर दी है| कौशलेन्द्र यादव नें लोक सभा में सलमान के खिलाफ ताल ठोंकी है|

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें से कौशलेन्द्र यादव पार्टी के मजबूत दावेदार मानें जा रहें हैं| वर्ष 2022 में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद सदर विधान सभा से चुनाव लड़ीं थी लेकिन जीत उनसे कोसों दूर थी उनकी पत्नी की जमानत तक जब्त हो गयी थी| लुईस को साल 2022 के चुनाव में महज 2033 वोट ही मिले थे| कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम से बात की गयी|

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम नें जेएनआई को बताया कि दीवारे लोकतंत्र में कोई भी रंगा सकता है| टिकट किसी एक को ही मिलेगा| जब उनसे पूंछा गया 40 साल से लोक तन्त्र नही था तब तो किसी नें भी सलमान खुर्शीद के खिलाफ दावेदारी नही की तो जिलाध्यक्ष नें कहा सबालो में मत उलझाइये| पार्टी जिसे टिकट देगी उसे चुनाव लड़ाया जायेगा|

*सुबह तेज कोहरा व दोपहर में तेज धूप रही*

फर्रुखाबाद l बुधवार को भीषण ठंड से राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, सर्दी का मिलाजुला असर अभी आठ से दस दिनों तक रह सकता है।

फिलहाल सुबह तेज कोहरा रहा जबकि दोपहर होते-होते धूप खिल गयी| बुधवार को जब लोग रजाई से बाहर निकले तो पता चला कि तेज कोहरे की चादर सुबह ओढ़कर आयी है| लेकिन दोपहर होते-होते सूर्य भगवान के तेबर के आगे कोहरे की चादर फट गयी| मौसम के जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिन हल्का कोहरा छाने के आसार हैं।

शीतलहर की लगभग विदाई हो चुकी है। अब लगातार धूप निकलने के आसार हैं।बीते मंगलबार को भी सुबह कोहरा छाने के बाद दोपहर में धूप निकलने से सर्दी में राहत मिल गई थी।

मगर, शाम को मौसम बदल गया, हवा चलने लगी। रात में शीतलहर चलने से सर्दी व कोहरे में बढ़ोत्तरी हो गई।

*शस्त्र दुकानों का एसडीएम सीओ ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

कायमगंज l फर्रुखाबादl शासन की नीति के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने के लिए आज शस्त्र विक्रेता की दुकानों का उप जिलाधिकारी कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकार सत्येंद्र सिंह ने सघन औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शस्त्र विक्रेताओं को शासन की नीति के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ अधिकारी बजरिया मार्केट स्थित राजीव वर्मा आर्म्स स्टोर पर पहुंचे। जहां स्टाक रजिस्टर चेक किया। वही शस्त्र लाईसेंस, कारतूसों के बारे में जानकारी की। वही जमा असहलो के बारे भी जानकारी की। इसके बाद उन्होंने नगर की दो और आर्म्स की दुकानों का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया आर्म्स दुकानो की चेकिंग में आर्म्स डीलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उनके अनुसार जांच में पता किया गया कि संबंधित डीलर ने 315 बोर कारतूस लाईसेंस धारकों को कब और कितने दिए। उसके सापेक्ष खोखा कितने जमा किए गए। जो लोग कारतूस लेकर गए थे। उनकी सूची भी नोट की गई है।

लाईसेंस धारकों के द्वारा लिए गए कारतूसों का भी बैरीफिकेशन किया जाएगा। आखिकार उन्होंने कारतूस कहां इस्तेमाल किए है। उनका कहना था कि वेरिफिकेशन करने से कारतूसों के प्रयोग का पता चलेगा । यह भी ज्ञात हो सकता है कि लिए गए कारतूसों का लाइसेंस धारक ने कहीं दुरुपयोग तो नहीं किया है।