*कुठिला झील पर मनाया गया बर्ड वाच डे*
अमृतपुरl फर्रुखबाद l नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल के तहत वन विभाग द्वारा 2 फरवरी को बर्ड वाच डे मनाया जाता है। शुक्रवार को इसी के तहत वन विभाग के अधिकारियों ने कुठिला झील पर पहुंचकर ग्रामीणों एव संविलियन विद्यालय नगलाहूशा के छात्र छात्राओं को कुठिला झील पर एकत्र कर कार्यक्रम के संबंध में बताया गया।
मानव जीवन के लिए पशु पक्षियों का क्या योगदान है इसकी विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया मानव जीवन को संरक्षित करने मे पक्षियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम लोग पक्षियों को संरक्षित करें।
कोई भी व्यक्ति पशु पक्षियों को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने की कोशिश न करे।वन विभाग के अधिकारियों द्वारा झील पर मौजूद लोगों को कुठिला झील पर आए प्रवासी पक्षियों के विषय मे जानकारी दी गई। प्रवासी पक्षियों की पहचान कराई गई।
प्रधानाध्यापक ओमदत्त शुक्ला ने कहा प्रत्येक पशु पक्षी किसी न किसी प्रकार से मानव जीवन को सरल बनाता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने मे यह महती भूमिका निभाते हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कुठिला झील का सौंदर्यीकरण होने से इस बार अधिक मात्रा मे प्रवासी पक्षी आए हैं। जिसमे कोंच, पनडुब्बी, सारस आदि प्रजातियां हैं।
प्रवासी पक्षियों के साथ साथ स्थानीय पक्षियों के विषय मे भी जानकारी दी। इस मौके पर संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमदत्त शुक्ला, एसडीओ ओमप्रकाश, क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार श्रीवास्तव,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार, वन दरोगा मोहित कुमार, रामसनेही, सत्यम सिंह, राहुल कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Feb 02 2024, 16:49