*कनोडिया कॉलेज में हुई समग्र शिक्षा अभियान की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता*
फर्रूखाबाद l मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, प्रबन्धक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, महेश राजपूत, की संतोष त्रिपाठी, डाः प्रमोद गंगवार, डॉ संदीप चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, रीता द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इंद्र राठौर व दशना शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था पूनम शुक्ला द्वारा की गयी निर्णायक समिति में जीसमदास, कुसुमलता व कु० तनुजा सरकार रहीं। प्रतियोगिता में म० मो० का वा इ का कार, नारायण आर्य कन्या इ० का, सिटी. इ का, महावीर इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला इ का०, रामानन्द बालिका इ० कालेज, के. आर. रस्तोगी इ. का० आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।
रंगोली सहित 10 प्रतियोगिता में सुलेख कैलीग्राफी, निबंध स्लोगन, पोस्टर, रंगोली, वॉल पेंटिंग, निष्प्रयोज्य सामग्री से उपयोगी, वस्तुओं का निर्माण, क्रॉफ्ट, कोलॉज मेकिंग व स्केचिंग को सम्मिर्माह किया गया। प्रतियोगिता के विषय "सब पढें सब बढ़ें छात्र / छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। सुलेख - सिदरा Ⅰ, तनीषा Ⅱ, सोनाक्षी पाण्डेय / आर्यन I प्रणव प्रताप सिंह, स्लोगन - निबन्ध - रिषिका Ⅰ, अलीशा खान II, प्रज्ञा Ⅲ / राजेश शर्मा, प्रियांश कुमार, मालती देवी, वैष्णवी दुबे Ⅱ, स्वाती अवस्थी ए / हर्ष शर्मा, हरि ओम,पोस्टर - मोनिका देवी, मुन्तहा व सबीहा Ⅱ, लनु शर्माⅢ / अभिषेक बाथम ,अकुश ,
रंगोली - बुशरा खातून Ⅰ, आराध्या, जया कायनात निष्प्रयोज्य सागग्री - सी० बी० तिवारी Ⅰ
निशु भारती, अनामिका क्रॉफ्ट - निशि शाक्य Ⅰ. मानवी Ⅱ, सौम्या वर्मा - कोलॉज मेडिंग- आन्या भारद्वाज I, सांझ द्विवेदी वॉल पेंटिंग- इषिका गुप्ता Ⅰ, काजल बाथम II स्केचिंग - आयुषी पाठक , सोनम मिश्रा ,शिखा सिंह ,किशन कुशवाह I सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शना आर्य, सुनीता पाण्डेय जया अवस्थी द्वारा कराया गया। छात्रा यशिका शुक्ला द्वारा नृत्य प्रस्तुति व गीता उपदेश पर समूह नृत्य की सभी ने सराहना की।
प्रतियोगिता: में सभी शिक्षिका बहनों व लिपिक वर्ग, राधव मिश्रा, प्रदीप कुमार, पंकज, अजन्र सिंह ,औदिच्य ने पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
Feb 01 2024, 19:52