*नवागंतुक डीएम ने लोकसभा चुनाव को दी प्राथमिकता, शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने पर होगी कार्रवाई*
फर्रुखाबाद l नवागंतुक डीएम डॉ वीके सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण किया l उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय का डीएम ने निरीक्षण किया न्यायालय में कुर्सी समेत बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं l
एसडीएम सदर न्यायालय में डीएम ने पेशकार से लंबित मुकदमों की जानकारी ली l पेशकार ने बताया की कुल 648 मुकदमें लंबित है,210 मेडबंदी से संबंधित मुकदमा हैं l डीएम ने एसडीएम सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेड़बंदी से संबंधित मुकदमों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए हैं l
डीएम ने बंदोबस्त कार्यालय एडीएम कार्यालय सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया l निर्वाचन कार्यालय का डीएम डॉ वीके सिंह ने निरीक्षण किया l मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कर्मचारियों से जानकारी ली
कर्मचारियों ने बताया कि प्रति बूथ 15 नए मतदाता बनाने का लक्ष्य मिला है l
डीएम ने कहा कि यहां पर तैनात सभी कर्मचारी अच्छे ढंग से काम करें l सिर्फ कंप्यूटर कंप्यूटर ना खेला जाए अगर कोई भी लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी l एडीएम ने निर्वाचन कार्यालय में विगत समय में घटना के संबंध में डीएम को जानकारी दी है l
डीएम ने पत्रकार बर्तन धारण कहां की वार्ता के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याण कारी योजनाओं का बेहतर ढंग से लागू कराया जाएगा l उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को प्राथमिकता दी जाएगी l उन्होंने कहा कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार करने की डीएम ने बात कही है l
कलेक्ट्रेट के फरियादियों को बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें l उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे, तहसील स्तर पर ही शिकायतों का सही तरह से निस्तारण किया जाए l फर्जी निस्तारण के सवाल पर डीएम ने कहा की अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी l
शहर में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या के सवाल पर बोले कि जल्द ही समाधान होगा l उन्होंने कहा कि महा योजना 2031 पर आई 4000 से अधिक आपत्तियों के सवाल पर डीएम ने संबंधित विभाग से जवाब तलब करने की बात कही है l
Feb 01 2024, 16:44