ईडी के अधिकारियों और सीएम हेमंत के बीच बढ़ी तकरार*
सीएम हेमंत सोरेन ने एसटी एससी थाने में ईडी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया*
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक तरफ जहां विधि के अधिकारी उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सीएम ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज कराया है।
हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारी कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था। इस दौरान मैं दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था। मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी ली थी। ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी।
इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गलत सूचना लीक की, कि उक्त परिसर से जब्त की गई नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार मेरी है, उक्त परिसर में बड़ी मात्रा में मेरी अवैध नकदी पाई गई है। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं बीएमडब्ल्यू कार का मालिक नहीं हूं, मेरे पास कोई अवैध नकदी नहीं है।
उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की वजह से उन्हें और उनके परिवार को 'अत्यधिक मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई है' और उन्होंने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया है।
इसी बीच रांची से एक बार बड़ी खबर आ रही है कि झारखंड सरकार ने गृह सचिव अविनाश कुमार को उनके पद से हटा दिया है। फिलहाल गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार मुख्यसचिव को दिया गया है, हालांकि इसके पीछे की क्या वजह है इसकी अभी जानकारी नहीं आ पाई है।
दो बस आवास के दूसरे नबर गेट से अंदर प्रवेश की है। दो बसों का अंदर जाना यह आशंका जताई जा रही है की गिरफ्तारी हो सकती है। वही दूसरी आशंका यह भी जताई जा रही है की इस बस में सभी विधायको को राजभवन या कही सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है। सीएम आवास की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। डीआईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
Feb 01 2024, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.0k