*शस्त्र दुकानों का एसडीएम सीओ ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
कायमगंज l फर्रुखाबादl शासन की नीति के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने के लिए आज शस्त्र विक्रेता की दुकानों का उप जिलाधिकारी कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकार सत्येंद्र सिंह ने सघन औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शस्त्र विक्रेताओं को शासन की नीति के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ अधिकारी बजरिया मार्केट स्थित राजीव वर्मा आर्म्स स्टोर पर पहुंचे। जहां स्टाक रजिस्टर चेक किया। वही शस्त्र लाईसेंस, कारतूसों के बारे में जानकारी की। वही जमा असहलो के बारे भी जानकारी की। इसके बाद उन्होंने नगर की दो और आर्म्स की दुकानों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया आर्म्स दुकानो की चेकिंग में आर्म्स डीलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उनके अनुसार जांच में पता किया गया कि संबंधित डीलर ने 315 बोर कारतूस लाईसेंस धारकों को कब और कितने दिए। उसके सापेक्ष खोखा कितने जमा किए गए। जो लोग कारतूस लेकर गए थे। उनकी सूची भी नोट की गई है।
लाईसेंस धारकों के द्वारा लिए गए कारतूसों का भी बैरीफिकेशन किया जाएगा। आखिकार उन्होंने कारतूस कहां इस्तेमाल किए है। उनका कहना था कि वेरिफिकेशन करने से कारतूसों के प्रयोग का पता चलेगा । यह भी ज्ञात हो सकता है कि लिए गए कारतूसों का लाइसेंस धारक ने कहीं दुरुपयोग तो नहीं किया है।
Jan 31 2024, 19:56