*अनुसूचित जाति के प्रधान को पानी टंकी ठेकेदार ने मार पीट कर किया अपमानित*
कायमगंज l फर्रुखाबादl अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान से ठेकेदार द्वारा की गई मारपीट तथा अभदृता का मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रसीदाबाद तिवारीयान का बताया जा रहा है । इस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अजय कुमार पुत्र रामपाल कठेरिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत उसकी ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण कार्य हो रहा है ।
उसका कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर मैं निर्माण स्थल पर पहुंचा । जहां पानी टंकी स्थल की बाल बाउंड्री बनाई जा रही है । बाल बाउंड्री निर्माण में अब्बल ईंट की जगह पीला सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा था । मैंने अमानक निर्माण सामग्री का प्रयोग करने से मना किया । जिसकी सूचना मिलने पर पानी टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार मोनू तथा प्रिंस वहां आए । मैं घर चला आया था ।
उन्होंने मुझे घर से बुलाया । मैं जब वहां पहुंचा ,तो एक कार पर कुछ असलहाधारी लोग मौजूद थे । ठेकेदार ने मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया । मेरे विरोध करने पर ठेकेदार तथा उसके असलाहधारी लोगों ने मुझे बेरहमी से मारा पीटा ।
मेरी चीख पुकार सुनकर गांव के बहुत से लोग मौके पर पहुंचे । उन्होंने किसी तरह मुझे बचाया । ठेकेदार तथा उसके गुर्गे मुझे मार डालने की धमकी देकर यह कहते हुए की अगर तूने अब इस बारे में एक भी शब्द कहा तो तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा । अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने एवं किये जा रहे अमानक निर्माण कार्य की जांच कराने की गुहार लगाई है।
Jan 31 2024, 19:40