/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पति -पत्नी सहित मार्ग दुर्घटना में चार घायल* Farrukhabad1
Farrukhabad1

Jan 31 2024, 19:40

*पति -पत्नी सहित मार्ग दुर्घटना में चार घायल*

कायमगंज l फर्रूखाबाद l क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी जद्दीन पुत्र माहिर अपनी पत्नी साजिया के साथ बाइक से जा रहे थे । रास्ते में दूसरे बाइक चालक सुग्रीव निवासी बरई थाना शमसबाद से भिड़ंत हो गई।

जिसमें दोनो बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनो को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक अन्य समाचार के अनुसार नगर के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी आशीष गुप्ता मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

Farrukhabad1

Jan 31 2024, 19:39

*अनुसूचित जाति के प्रधान को पानी टंकी ठेकेदार ने मार पीट कर किया अपमानित*

कायमगंज l फर्रुखाबादl अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान से ठेकेदार द्वारा की गई मारपीट तथा अभदृता का मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव रसीदाबाद तिवारीयान का बताया जा रहा है । इस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अजय कुमार पुत्र रामपाल कठेरिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत उसकी ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण कार्य हो रहा है ।

उसका कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर मैं निर्माण स्थल पर पहुंचा । जहां पानी टंकी स्थल की बाल बाउंड्री बनाई जा रही है । बाल बाउंड्री निर्माण में अब्बल ईंट की जगह पीला सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा था । मैंने अमानक निर्माण सामग्री का प्रयोग करने से मना किया । जिसकी सूचना मिलने पर पानी टंकी निर्माण कार्य के ठेकेदार मोनू तथा प्रिंस वहां आए । मैं घर चला आया था ।

उन्होंने मुझे घर से बुलाया । मैं जब वहां पहुंचा ,तो एक कार पर कुछ असलहाधारी लोग मौजूद थे । ठेकेदार ने मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया । मेरे विरोध करने पर ठेकेदार तथा उसके असलाहधारी लोगों ने मुझे बेरहमी से मारा पीटा ।

मेरी चीख पुकार सुनकर गांव के बहुत से लोग मौके पर पहुंचे । उन्होंने किसी तरह मुझे बचाया । ठेकेदार तथा उसके गुर्गे मुझे मार डालने की धमकी देकर यह कहते हुए की अगर तूने अब इस बारे में एक भी शब्द कहा तो तुझे जान से हाथ धोना पड़ेगा । अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपियों के विरुद्ध समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने एवं किये जा रहे अमानक निर्माण कार्य की जांच कराने की गुहार लगाई है।

Farrukhabad1

Jan 31 2024, 18:13

*रोडवेज बस ने पिकअप में मारी टक्कर एक पशु व्यापारी की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल*

कायमगंज / फर्रुखाबाद l पिकअप गाड़ी तथा रोडवेज बस की टक्कर लगने से हुई घटना कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित टेढ़ी कोन के पास की बताई जा रही है ।

पिकअप गाड़ी से पशु व्यापारी अपने पशुओं को मोहम्मदाबाद पशु बाजार लिए जा रहे थे । उसी समय यह घटना घटित हो गई । जिसमें एक पशु व्यापारी की मौत हो गई। वहीं उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी राशिद कुरैशी (45) गांव के ही अपने साथी रईस मिया, अबरार के साथ मवेशी बेचने का कार्य करते है।

तीनों साथी गांव के ही पिकअप चालक राजिक की पिकअप गाड़ी को किराए पर लेकर मवेशियो को लाद कर बेचने के लिए मोहम्मदाबाद पशु बाजार जा रहे थे।

जब उनकी पिकअप कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित टेड़ीकोन के पास पहुंची तभी पिकअप में लदा एक मवेशी बैठ गया। उस मवेशी को खड़ा करने के लिए राशिक ने सड़क के किनारे वाहन रूकवाया और डाला के पास खड़ा हो गया। जबकि उसके दोनो साथी वाहन के अंदर जाकर मवेशी को खड़ा करने लगे।

इस बीच कायमगंज की ओर से तेज रफ्तार रोडवेज बस के चालक ने पिकअप में टक्कर मार दी । जिसमें राशिद समेत चारों घायल हो गए। गंभीर हालत में राशिद को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक के अलावा उसके दोनो साथियो का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे जहां राशिद के शव पर बिलख बिलख कर रोने लगे ।

मौके पर पहुंची पुुलिस ने घटना को लेकर जांच की। पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है। रोडवेज में सवार यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रबाना कर दिया गया । पिकअप गाड़ी को भी मंडी समिति चौकी पर भिजवाया। मृतक की पत्नी रिजवाना का रो-रो बुरा हाल है।

परिजनो ने बताया मृतक का बड़ा पुत्र 15 वर्षीय अजीम, 12 वर्षीय अनस, 10 वर्षीय असद, 11 वर्षीय पुत्री आफरीन व 8 वर्ष की फलक है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना होने का मुख्य कारण सुबह छाए घने कोहरे की चादर के चलते हुई है l

Farrukhabad1

Jan 31 2024, 17:56

*उप स्वास्थ्य केंद्र बदनपुर अपनी ही बदहाली पर बहा रहा आंसू*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l प्रदेश सरकार जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती है ।अनेकों योजनाएं निकालकर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निशुल्क दवाइयो का वितरण करवाती है। डॉक्टर सहित इनका पूर्ण स्टाफ निशुल्क दवाइयां वितरित करने में अपनी भूमिका निभाता है।

तहसील क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग के उपकेंद्र और अस्पतालों में भी निशुल्क कैंप लगाकर सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। परंतु विभाग के कुछ नुमाइन्दे ऐसे भी हैं जो सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में पीछे नहीं रहते और कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वयं इतना बीमार हो चुके हैं कि वह लोगों का इलाज कैसे कर पाएंगे।

विकासखंड राजेपुर के अंतर्गत आने वाला गांव बदनपुर का स्वास्थ्य उप केंद्र स्वयं बीमार चल रहा है। ना तो वहां साफ सफाई है और ना ही किसी प्रकार की देखभाल। उप केंद्र के आगे झाड़ियां खड़ी है। ग्रामीण रामनिवास होते लाल भूरे राजेश प्रदीप मोहनलाल हरि ओम रानी देवी उर्मिला राजेश्वरी का कहना है कि यहां पर डॉक्टर की तैनाती तो है परंतु वह हफ्ते में सिर्फ एक बार ही यहां आते हैं और वही लाल पीली गोली देकर लोगों को भरोसा देते हैं।

स्वास्थ्य को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई व्यक्ति हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही बीमार होगा अन्य दिन वह स्वस्थ रहेगा तो स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर को भी चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर आकर लोगों की जांच करें और बीमार जनमानस को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निशुल्क दवाइयो का वितरण करें।

परंतु स्वास्थ्य विभाग में तैनात यह लोग महीने की अंतिम तारीख में अपना वेतन निकालने से पीछे नहीं रहते और वेतन के रूप में इन्हें मोटी रकम भी मिलती है।जब इनकी शिकायत तहसील स्तर से या उच्च अधिकारियों तक की जाती है तो यह लोग अपनी पहुंच के चलते उस शिकायत को कूड़े के देर में डलवा देते हैं।

शासनादेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहना चाहिए परंतु यहां तो भ्रष्टाचार चरम पर है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी सरकार की जन कल्याण पर ध्यान देते हैं और स्वास्थ्य विभाग में तैनात अधिकतर डाक्टर व कर्मचारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं अथवा यूं ही स्वास्थ्य उप केंद्र झाड़ियो के बीच में फंसा आंसू बहाता रहेगा और सरकार की जन कल्याण योजनाओं को यूं ही पलीता लगता रहेगा।

Farrukhabad1

Jan 31 2024, 17:24

*सपा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के सहारे चुनाव लड़ेंगी नवल किशोर*

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र से नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है l प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई l

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की धर्म की राजनीति को टक्कर देने के लिए सपा अब करेगी जातियों की राजनीति और राम मंदिर के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने धर्म की राजनीति कर ध्रुवीकरण किया है।इसको तोड़ने के लिए जातीय समीकरण ही कारगर होगे, इसलिए पीडीए बनाया है ।

सपा प्रत्याशी ने कहा की पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों की असली हितेषी है l समाजवादी पार्टी इन्हीं की वजह से इटावा, मैनपुरी, बदायूं बांदा सहित कई जिलों में सपा ने पीडीए से आने वाले ही प्रत्याशी बनाए है सपा पार्टी को अगड़ों का वोट नहीं चाहिए ।इस सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कोई भी जवाब नहीं दिया l उन्होंने कहा कि अगड़ों को हम साइड लाइन कर जिले में चुनाव लडने की तैयारी में लगे हैं ।

सपा प्रत्याशी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी कई बार कह चुकी है कि वह उनके निजी बयान है जिस पर हमें कुछ नहीं कहना है l

Farrukhabad1

Jan 30 2024, 20:57

*पुरानी ईटों से बन रहे बस अड्डे के नये पेशाब घर,वीडियो वायरल*

फर्रुखाबाद l रोडबेज में पेशाबघरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैलेकिन निर्माण में पुरानी ईटों का प्रयोग किया जा रहा है| विभाग जानबूझ कर अंजान बना हुआ है या कुछ जानना नही चाहता| मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

कादरी गेट के लाल दरवाजे पर रोडबेज बस अड्डे पर शिव मन्दिर के निकट परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के द्वारा 22 पेशाबघरों का निर्माण चल रहा है| जिसमे नें 4 पेशब घर महिला यात्रियों के लिए और 18 पुरुष यात्रियों के लिए बनायें जा रहे है|

लेकिन उनमे गोलमाल नजर आ रहा है| निर्माण कार्य में पास की ही पुरानी दीवार तोड़कर उसकी ईटों से निर्माण में चार चाँद लगाये जा रहें है| मामले से जेई से लेकर एआरएम तक सभी अनजान नजर आ रहें है| ठेकेदार अता-पता नही है| यात्रियों नें निर्माण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है|

एआरएम फर्रुखाबाद डिपो बीएस यादव नें बताया कि निर्माण कार्य का जिम्मा परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के पास है| लिहाजा उन्हें पुरानीं ईटों के विषय में कोई जानकारी नही हैं| परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के अवर अभियंता संतोष कुमार नें बताया कि पुरानी ईटों को नही लगाना चाहिए| उन्हें इस विषय में जानकारी नही है| यदि पुरानी ईटें लगायी जा रही हैं तो जाँच होगी|

Farrukhabad1

Jan 30 2024, 20:56

*खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश*

कायमगंज l फर्रूखाबाद क्षेत्र के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में घोटाला किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये है l

जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को न्यूनतम खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रताओं के दुकानों निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। कायमगंज पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी ग्राम पंचायत तुर्कललैया विकास खण्ड नबावगंज की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें 70.50 कुंतल गेंहू व 115 कुंतल चावल एंव 12.08 कुंतल बाजरा भी कालाबाजारी कर बेच दिया।

जिसके चलते कोटा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कोटेदार रामादेवी एंव उनके बेटे भूप सिंह के विरुद्ध कायमगंज थाने में रिपोर्ट कराये जाने के निर्देश दिये हैं l

Farrukhabad1

Jan 30 2024, 20:14

*सपा ने फर्रुखाबाद लोकसभा से नवल किशोर को घोषित किया प्रत्याशी*

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं जहां एक तरफ भाजपा ने प्रदेश भर में केंद्रीय चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया गया है l

तो वही समाजवादी पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं l फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से डॉ नवल किशोर शाक्य को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है l

Farrukhabad1

Jan 30 2024, 19:50

*एफ एस डी ए ने छापामार कर जांच के लिए नमूने लिए*

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी।

टीम ने कासिमबाग, फतेहगढ़ कैण्ट स्थित रामबाबू पुत्र लालमनि के खाद्य प्रतिष्ठान जनरल स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों तेल का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता शिवमंगल सिंह पुत्र रामनरेश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

Farrukhabad1

Jan 30 2024, 19:49

*खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश*

कायमगंज l फर्रूखाबाद क्षेत्र के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में घोटाला किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये है l

जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को न्यूनतम खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रताओं के दुकानों निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। कायमगंज पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी ग्राम पंचायत तुर्कललैया विकास खण्ड नबावगंज की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें 70.50 कुंतल गेंहू व 115 कुंतल चावल एंव 12.08 कुंतल बाजरा भी कालाबाजारी कर बेच दिया।

जिसके चलते कोटा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कोटेदार रामादेवी एंव उनके बेटे भूप सिंह के विरुद्ध कायमगंज थाने में रिपोर्ट कराये जाने के निर्देश दिये हैं l