*सपा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के सहारे चुनाव लड़ेंगी नवल किशोर*
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र से नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है l प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई l
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की धर्म की राजनीति को टक्कर देने के लिए सपा अब करेगी जातियों की राजनीति और राम मंदिर के सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने धर्म की राजनीति कर ध्रुवीकरण किया है।इसको तोड़ने के लिए जातीय समीकरण ही कारगर होगे, इसलिए पीडीए बनाया है ।
सपा प्रत्याशी ने कहा की पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों की असली हितेषी है l समाजवादी पार्टी इन्हीं की वजह से इटावा, मैनपुरी, बदायूं बांदा सहित कई जिलों में सपा ने पीडीए से आने वाले ही प्रत्याशी बनाए है सपा पार्टी को अगड़ों का वोट नहीं चाहिए ।इस सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कोई भी जवाब नहीं दिया l उन्होंने कहा कि अगड़ों को हम साइड लाइन कर जिले में चुनाव लडने की तैयारी में लगे हैं ।
सपा प्रत्याशी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि पार्टी कई बार कह चुकी है कि वह उनके निजी बयान है जिस पर हमें कुछ नहीं कहना है l
Jan 31 2024, 17:56