*भाकियू अ अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन*
अशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक 33/11 केवी बिजली विभाग के अवर अभियंता द्वारा पैसे लेने के बाद भी 8 साल पहले हुई मृत्यु व्यक्ति की की FIRजी हा आप को बताते चले यह पूरा मामला है।
महावीर चौक सब स्टेशन 33/11 बिजली घर के अवर अभियंता व लाइन इस्टाफ ने 22/9/2023 मे चेकिंग की थी जिसमे काफ़ी लोगो को डायरेक्ट केबिल डाल चोरी करते हुए पकड़ा था जिसमें तीन उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंच कर अवर अभियंता की मौजूदगी मे संविदा कर्मी फहीम लाइनमैन जो के महावीर चौक बिजली घर पर कार्यरत है।
फहीम लाइन मेन द्वारा जई से बात कर तीनो के 10/हजार के हिसाब से 30/हजार रूपये मांगे गए अन्यथा तीनों की FIR करदी जायगी जिसमे एक बड़ा अमाउंट आप लोगो को बिजली विभाग मे जमा करना होगा जमा ना करने पर आपको जेल भी जाना होगा पीड़ित के गिड़गिड़ाने के बाद फहीम द्वारा अवर अभियंता से बात करने के बाद तीनों लोगों से अवैध उखाई करते हुए चार-चार हजार रुपए के हिसाब से 12000 हजार रूपये फहीम लाइन के द्वारा अवर अभियंता को दिए गए।
और सभी तीनो लोगों को यह कह कर छोड़ दिया गया की अब तुम्हारे खिलाफ बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा जिसमें अब 4 महीने बाद पता चला है कि उन तीनों में से अवर अभियंता द्वारा मो: सलीम पुत्र अल्लादिया की F I R कर दी गईं और जिस की F I R की गईं है उसकी मृत्यु 03/12/2016 को हो चुकी है।
बिजली विभाग के द्वारा मृतक आदमी की FIR की गई क्या बिजली विभाग मृतक व्यक्ति से जुर्माना वसूलेगा या महावीर चौक अवर अभियंता जिंदा या मुर्दा लोगों का सौदा कर अवैध तरीके से उघाई करेंगे अधिशासी अभियंता ने जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
नगर अध्यक्ष सरताज प्रधान ने किया खुला ऐलान किसान या मजदूर के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या आती है तो उसके साथ भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन हर समय खड़ा मिलेगा।
Jan 30 2024, 20:36