/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz DMF के 2 करोड़ घोटाले मामले में कलेक्टर पर भड़क उठे पूर्व विधायक, अधिकारियों पर पानी की तरह बहाने का आरोप, आखिर इन पर कब लगेगी लगाम ? Raipur
DMF के 2 करोड़ घोटाले मामले में कलेक्टर पर भड़क उठे पूर्व विधायक, अधिकारियों पर पानी की तरह बहाने का आरोप, आखिर इन पर कब लगेगी लगाम ?


भानुप्रतापपुर- कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में डीएमएफ की राशि में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए जनपद पंचायत की अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा नवपदस्थ कलेक्टर पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भड़कते हुए कह दिया क्या कलेक्टर सो रहे हैं. इतना ही जनपद अध्यक्ष ने अधिकारियों पर मनमानी कर पैसे खर्च करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि, दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में डीएमएफ की राशि में 2 करोड़ से अधिक रुपए का गड़बड़ घोटाला हुआ है और घटिया स्तर की सामग्री क्रय कर उसे वितरित भी नहीं किया गया है. वहीं जब इसकी जानकारी जनपद पंचायत के अध्यक्ष जनपद सदस्यों को लगी तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. जनपद सदस्यों ने जिम्मेदारों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि, इस पर जांच चल रही है और भौतिक परीक्षण बचा है. उसके बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा ने बताया कि, अधिकारियों की मनमानी इतनी है कि अध्यक्ष को भी नहीं बताते कि किस राशि का क्या उपयोग कर रहे हैं. कितनी राशि जनपद पंचायत में आई है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं, बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है। उन्हीं की प्रेरणा से नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनों से की मुलाकात


रायपुर-   वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज अपने शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में आम जनों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनी। वित्त मंत्री से मिलने के लिए राज्य भर के विभिन्न संगठनों के अलावा ग्रामीण, छात्र तथा आमजन पहुंचे थे। वित्त मंत्री ने सभी को समय देते हुए उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और उनके आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कहते हुए आवश्यक आवेदनों के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। ओपी चौधरी ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि वो आम लोगों की सेवा करने के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार आम लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी सेवा में हमेशा उपस्थित है।
आचार संहिता उल्लंघन मामला: हाईकोर्ट में विजय बघेल की याचिका पर हुई सुनवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भेजा नोटिस

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी नेता विजय बघेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस जारी किया है, साथ ही इलेक्शन कमीशन को भी हाईकोर्ट की एकल पीठ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. बता दें कि, भाजपा नेता विजय बघेल ने अपने वकील टी.के झा के जरिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है, कि चुनाव के दौरान प्रचार करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भूपेश बघेल ने पाटन की जनता के बीच प्रचार कर रहे थे, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है. विजय बघेल ने भूपेश बघेल की पाटन से विधायकी समाप्त करने की मांग हाईकोर्ट से की है. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस पी.पी.सीहू की एकल पीठ में हुई. मामले पर अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी. *जानिए क्या है पूरा मामला* गौरतलब है कि, 2023 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके ही भतीजे विजय बघेल आमने-सामने थे. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों में कांग्रेस के भूपेश बघेल ने भाजपा के विजय बघेल को 19,723 वोटों से हरा दिया था. इधर चुनाव आयोग की ओर से मौजूद वकील राकेश झा के आवेदन पर कोर्ट ने पाटन चुनाव के बाद सील किए गए EVM मशीन और VVPAT मशीन को भी आजाद करने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कहा की लोकसभा चुनावों में इलेक्शन कमीशन इन्हें इस्तेमाल कर सकता है. बता दें कि, नियम के अनुसार अगर चुनावी नतीजों को लेकर आपत्ति जताते हुए कोई प्रत्याशी कोर्ट में चुनाव याचिका दायर करता है तब उस चुनाव में इस्तेमाल हुई इन मशीनों को कोर्ट का मामले में अंतिम फैसला आने तक सील कर दिया जाता है. चुनाव आयोग की और से वकील राकेश झा ने कोर्ट में कहा की, आगामी लोकसभा चुनावों में इनकी आवश्यकता है,ऐसे में इनके इस्तेमाल को लेकर अदालत अपनी स्वीकृति प्रदान करें, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
उप मुख्यमंत्री कबीरधाम जिला के ग्राम केजादाह में आयोजित मेला-मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर- उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिला के ग्राम केजादाह में आयोजित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मेला-मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि ,शांति और खुशहाली की कामना की।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जी के कार्यक्रम में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक वेशभूषा में तैयार यादव समाज के नर्तक दलों द्वारा वाद्ययंत्रों के मधुर धुन से आत्मीय स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की।

उन्होंने बड़ौदा कला में सर्वसमाज के सामुदायिक भवन एवं मंच के लिए 15 लाख रुपए, ग्राम सिंगारपुर मे सीसी सड़क के लिए 5 लाख रुपए तथा ग्राम सोनपुर में सीसी सड़क के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होने साहू, यादव समाज औऱ क्षेत्र के विकास के लिए सौपे गए सभी मांग पत्रों पर कहा कि क्षेत्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।

उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मेला मड़ई गांव की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। गांव की सुख समृद्धि और एकजुटता के लिए इसका आयोजन किया जाता है। मेला मंड़ई कार्यक्रम पारंपरिक संस्कृति का हिस्सा है। जिसे समाज द्वारा अभी भी जीवंत रखा गया है। इस पारंपरिक संस्कृति को सहेज के रखते हुए आगे बढ़ाना है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से की जा रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अंतर की राशि जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए बजट में प्रावधान कर लिया गया है। प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि माताओं के खाते में डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि सभी वादो को मोदी की गारंटी में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ की सरकार ने मोदी की गारंटी में शामिल दस बड़े गारंटी को पूरा किया है। इस अवसर पर कैलाश, ईश्वरी साहू, मनीराम साहू, संतोष मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा और नवधा रामायण का श्रवण किया

रायपुर- उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिला के ग्राम कल्याणपुर और छोटे पीपरटोला में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया। उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित की और प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम खजरी में आयोजित नवधा रामायण प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों मे बहुत पहले से ही नवधा रामायण के आयोजन की परंपरा रही है। नवधा रामायण के माध्यम से रामायण मंडली भगवान श्री राम की जीवन-गाथा को गाकर लोगों को जीवन की सीख देते है और यही परंपरा आज भी चली आ रही है। इस अवसर पर कैलाश, ईश्वरी साहू, मनीराम साहू, संतोष मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरना हर बच्चे का कर्तव्य होता है: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-   शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में अन्तर्विद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिंदगी में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के जरिए हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं साथ-साथ अपने माता-पिता की उम्मीदों को भी पूरा करते हैं। अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरना हर बच्चे का कर्तव्य होता है। हर मां बाप अपने बच्चे को ऊंची से ऊंची शिक्षा देना चाहता है। लेकिन केवल शिक्षा से ही सब कुछ नहीं होता। व्यक्ति के चौतरफा व्यक्तित्व विकास के लिए खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होना भी काफी महत्वपूर्ण है

इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यकम में डी के अग्रवाल, प्राचार्य, डॉ. वाई के राजपूत, डॉ के के अवस्थी, अनुराग अग्रवाल, अमित अग्रवाल, श्री अजय समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलीं अलका लांबा – “नारी न्याय” की लड़ाई हक मिलने तक रहेगी जारी

धमतरी- कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे सोमवार को धमतरी पहुंच कर महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। महिला सम्मेलन में धमतरी समेत आसपास के जिलों की हजारों महिलाओं ने शिरकत की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की और यह यात्रा मुंबई में समाप्त होगी. हमें देश की आधी आबादी के लिए उसका अधिकार चाहिए, अब हमें संपूर्ण नारी-न्याय चाहिए. महिलाओं को आर्थिक संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय का हक मिलने तक “नारी न्याय” की लड़ाई “न्याय का हक़ मिलने तक” जारी रहेगी. राहुल गांधी का सपना है कि आगामी वर्षों में 50% राज्यों की मुख्यमंत्री महिला हो.

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे 11 सीट जीतने के लिए एक जुट होकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर महिला विरोधी भाजपा सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने को तत्पर हैं.

सम्मेलन में प्रभारी सुनीता सहरावत समेत विधायक व पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक अंबिका मरकाम, ओंकार साहू, संगीता सिन्हा, सावित्री मंडावी, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव प्रीति उपाध्याय, महापौर विजय देवांगन सहित महिला कांग्रेस के धमतरी शहर जिला अध्यक्ष सूर्य प्रभा चेट्टियार और धमतरी ग्रामीण अध्यक्ष धनेश्वरी साहू भी उपस्थित रहीं.

आरोहण-2024” राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया शुभारंभ

.

रायपुर-  पढ़ाई के साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी विद्यार्थी जीवन के लिए जरूरी हैं। जहां खेलकूद से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। साथ ही साथ ही टीम भावना और अनुशासन विकसित होता है।

वहीं संस्कृति गतिविधियों से रचनात्मकता और सामाजिक कौशल का विकास होता है और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। यह बात शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव "आरोहण" के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।

कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया साथ ही सभी को ‘’मै को हम बनायेंगे, हम नया भारत बनायेंगे’’ की भी शपथ दिलाई और गुब्बारों को छोड़कर आरोहण-2024 का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, पहले बच्चों पर केवल पढ़ाई के लिए जोर दिया जाता था। लेकिन पढ़ाई के साथ खेल और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियां भी बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लें। इससे उन्हें एक संतुलित और समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलेगी। खेल और संस्कृति गतिविधियां जैसे गायन, डांस आदि आजीविका का साधन भी बन गई हैं। इतना ही नहीं यह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाती है।

खेलों के जरिए हमें सीखने को भी मिलता है कि जिंदगी में हार भी जरूरी है। हार से हमे अपनी कमियों का पता चलता है और हममें संघर्ष क्षमता विकसित होती है जो सफलता के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर इस दौरान फ़्लैश माब नृत्य का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों के साथ ही शिक्षकों ने सामूहिक नृत्य किया।

सात दिनों तक चलने वाले आरोहण 2024 में देश भर से करीब 4000 प्रतिभागी तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही गायन डांस आदि कंपटीशन में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी उनके परिजन शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय से सीआरपीएफ के डीजी श्री सिंह ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, एडीजी सेंट्रल जोन अमित कुमार, आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर साकेत कुमार सिंह भी मौजूद रहे।