*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राज भवन, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा अपना इस्तीफा*
डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया है। अभी-अभी राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें दिया है।
इधर मुख्यमंत्री आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं. सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। नीतीश के आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभन तक की सड़क को छावनी में तब्दिल कर दिया गया है। अब से कुछ हीं घंटों में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पटना के प्रमुख चाक चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। पटना के डीएम, एसएसपी मौके पर मौजूद हैं।
बता दें बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक हुई है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई । बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Jan 28 2024, 12:02