आईएचएम राँची में मना राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस
![]()
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) राँची में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरती फरसान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सेलिब्रिटी शेफ मीरा सिंह जो की रसोई क्वीन एवं चूल्हा चौका जैसे टीवी शोज में फाइनलिस्ट रही हैं ने तिरंगा ढोकला बनाया एवं प्रशिक्षण दिया।
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर संस्थान के 25 छात्रों ने “सस्टेनेबल जर्नी टाइमलेस मेमोरीज” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पायल नंदी विजेता और विद्या होनहागा उपविजेता घोषित की गई। साथ हीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस” 2024 को मनाया गया जिसमें “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में एक साथ चुनाव कराने से सरकारी धन के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था अन्य जरूरी कामों में अपना ध्यान लगाया जा सकता है, स्पष्ट रूप से बार बार आदर्श आचार संहिता लगाने से विकासात्मक परियोजनाएं और अन्य सरकारी गतिबिधियाँ निलंबित हो जाएँगी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों ने अपना प्रकाश डाला। आयोजित प्रतियोगिता में ऋषि प्रकाश राज और प्रत्युश राज विजेता तथा मोहम्मद तरीक अजीज और अनुपम चौधरी उपविजेता घोषित हुए।
संस्थान के प्रचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने प्रतियोगिता के मूल्यांकनकर्ताओं का अभिवादन करते हुए विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने छात्रों को मतदान के महत्व को साझा करते हुए इस वर्ष के विषय “मतदान जैसे कुछ नहीं और में निश्चित रूप से मतदान करूँगा” पर जोर दिया।
पर्यटन दिवस के विषय पर जोर देते हुए डॉ. भूपेश कुमार बताया की राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाने का मुख्य उद्येश्य हमारे देश में मौजूद पर्यटन स्थलों एवं परम्पराओं को दुनिया भर में प्रचार करना जरुरी है। इस कार्यक्रम का संचालन अनंदिता भारद्वाज, शमा बा और आदिति बनर्जी ने किया।










Jan 25 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k