/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Aurangabad
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

औरंगाबाद: आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर से स्काउट एंड गाइड के बच्चों के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाl 

इस अवसर अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीओ विजयंत, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, सभी वरीय उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली तथा जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहेl

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर बिहार की राजनीति मे तहलका मचा दिया है। प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और राजद इसे अपनी मांग पूरी होने की बात करते हुए श्रेय लेने मे जुटी है। वहीं बीते बुधवार को जदयू की ओर से भव्य तरीके से जननायक की शताब्दी समारोह मनाया गया।

इधर बीजेपी विधायक व बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला बोला है। कहा है कि अपराधी, भ्रष्टाचारी एवं वंशवादियों को सत्ता से हटाने के बाद ही भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रदांजलि दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। लेकिन जीवनपर्यंत कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वालों में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी वही होंगे जो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन का संकल्प लेंगे।

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी। ये पिछड़ों और अति पिछड़ों को वोट की राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। इनको वास्तविक विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार सरकार के जातीय सर्वे ने इनकी पोल खोल दी है। 94 लाख परिवार 6000 प्रतिमाह से कम आमदनी में है। देश में सबसे ज्यादा गरीब बिहार में है।

बिहारवासियों को अभी ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इनदिनों भंयकर ठंड की चपेट मे है। भीषण ठंड ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग ने अभी इससे निजात नही मिलने का अलर्ट जारी किया है।

बीते बुधवार को भी कड़ाके की ठंड रही और पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहा। धूप न निकलने से पटना सहित 14 जिलों में कनकनी है। तीन शहरों में शीत दिवस तो 11 शहरों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए 26 जनवरी तक भीषण शीतदिवस और 16 जिलों के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। 

राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 29 जनवरी तक लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

पटना में नहीं निकली धूप

पटना में लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकलने से ठंड की स्थिति में बढ़ोतरी देखी गई। दानापुर व आसपास के इलाके में सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और औरंगाबाद में भीषण शीत दिवस का रेड अलर्ट किया है। साथ ही अन्य 16 जिलों में शीत दिवस की स्थिति है।

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, पूरे देश मे लागू होना चाहिए कर्पूरी ठाकुर का आरक्षण फार्मूला

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे देश में कर्पूरी फॉर्मूले पर पिछड़ों-अति पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। कर्पूरी ठाकुर ने ही पहली बार पिछड़ों-अति पिछड़ों को जोड़कर आरक्षण दिया था। उन्होंने पहली बार 1978 में पिछड़ा वर्ग के लिए 8 फीसदी व अति पिछड़ा के लिए 12 आरक्षण दिया। आज भी अति पिछड़ों में अधिक गरीबी है। उन्हें अवसर मिलना चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार बीते बुधवार को वेटनरी कॉलेज मैदान में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने भी अपने परिवार के किसी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर के देहावसान के बाद ही उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर को आगे बढ़ाया। लेकिन आज तो लोग परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं। हम तो कर्पूरी ठाकुर जी के कार्यों को ही आगे बढ़ा रहे हैं। चाहते हैं कि सब लोग भाईचारे के साथ रहेें।

सीएम ने कहा कि मेरा विश्वास काम करने में है। राज्य के हित में काम करता रहता हूं। राज्य के हित के लिए जो भी करना होगा, करेंगे। 

कहा कि मैं 2005 से ही काम कर रहा हूं। हर क्षेत्र में काम किया। चाहे सात निश्चय हो या फिर जल-जीवन-हरियाली का काम हो, बिहार में काफी काम हो रहा है। हर घर बिजली पहुंचायी गयी है। हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। हर घर तक पक्की नाली तो टोलों तक सड़क बनायी गयी है। 

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जाति आधारित गणना करवायी। इस आधार पर आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 किया। एससी का आरक्षण 20 फीसदी, एसटी का दो फीसदी, अति पिछड़ी जाति का 25 व पिछड़ा वर्ग के लिए 18 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसी आधार पर 94 लाख गरीब परिवारों को उद्यम के लिए दो-दो लाख देने की योजना भी बनायी गयी। जीविका समूह के माध्यम से चलाई जा रही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दी जाने वाली एक लाख की राशि को बढ़ा दो लाख किया गया। 

हमारी इच्छा थी कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होती। फिर इस आधार पर योजना बनती।

जिलापदाधिकारी के अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति का किया गया समीक्षा बैठक

श्री श्रीकान्त शास्त्री(भा0प्र0से0) जिलापदाधिकारी के अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का प्रगति

का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्यकारी एजेसियों द्वारा कार्यान्वित नव चयनित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया । 

BMSICL द्वारा कार्यान्वित अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को यह निदेश दिया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी टूटी हुई सड़को को यथाशीघ्र नियमानुसार मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे।

 इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र भवन,

अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा कराए जा रहे पंचायत सरकार कब्रिस्तान घेराबन्दी एवं सामुदायिक विकास (CSR) मद से कार्यान्वित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का भी निदेश दिया गया तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत

कार्यान्वित आँगनवाडी जीर्णोद्धार योजनाओं को भी गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। शेष सभी अभियंतागण को कार्यान्वित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीत्तर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। बैठक में निम्न पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया:-

जिला योजना

 पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल औरंगाबाद

एवं दाउदनगर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल,

कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल , कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता उत्तर कोयल नहर प्रमंडल, औरंगाबाद एवं मदनपुर / प्रबंधक

परियोजना, BMSICL, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, बटाने शीर्ष कार्य प्रमंडल, अम्बाl

ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का किया गया आयोजन

 जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-1&2) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMEME) के लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष समाहरणालय परिसर, औरंगाबाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे से किया गया। शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र मो० अपफान, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी, बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक (R.M). S.B.I. D.B.G.B. उद्योग विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार, बैंकों के वरीय पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, उद्योग विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी, जिला संसाधन सेवी के साथ बड़ी संख्या में लाभुक भाग लिये। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत कुल 31 (इकतीस) लाभुकों

को 3,05,27,000/- (तीन करोड़ पाँच लाख सताईस हजार रू०) मात्र का ऋण स्वीकृति पत्र एवं कुल 13 लाभुकों को 76,90,000/- (छिहतर लाख नब्बे हजार रू०) का ऋण वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत कुल 20 लाभुकों को 98,16,519 /- (अठानवे लाख सोलह हजार पाँच सौ उन्नीस रू०) ऋण स्वीकृति पत्र एवं कुल 14 लभुकों को 63,38,219 /- (तिरेसठ लाख अड़तीस हजार दो सौ उन्नीस रू०) का ऋण वितरण किया गया।

सभी बैंक अधिकारी द्वारा अश्वासन दिया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति इस माह के अंत तक कर ली जायेगी। शिविर में लाभुकों ने भी अपने अनुभव बताये और संकल्प लिए कि वे अपना उद्यम सफलता पूर्वक चलायेगें और समय पर ऋण की किस्त चुकायेगें। अतः में महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन किया गया।

अफीम तस्कर को दस साल की हुई सज़ा और तीन लाख जुर्माना

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे वन सह एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट पंकज मिश्रा ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या -195/20 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त गौतम कुमार पांडे गुलनी गुरूआ गया को एनडीपीएस एक्ट के तीन धाराओ में दस -दस साल की सजा और तीन -तीन लाख जुर्माना सुनाया है

जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त साधारण कारावास होगी,

स्पेशल पीपी परवेज अख्तर ने बताया कि अभियुक्त घटना के समय से ही जेल में बंद हैं पटना हाईकोर्ट ने दो बार उसकी जमानत याचिका नामंजूर किया था

अभियुक्त को 18/01/24 को दोषी ठहराया गया था आज एनडीपीएस एक्ट के धारा -18बी,25,29 में सज़ा सुनाई गई है

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक सूर्यवंश कुमार दरोगा ने 17/10/20 को प्राथमिकी में बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त गौतम कुमार पांडे गुलनी गुरूआ गया को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था उसके बाइक के डिकी से तीन किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद किया गया था,

औरंगाबाद से धीरेंद्र

*जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कही यह बात*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे सही निर्णय बताया है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा। 

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं। आज कर्पूरी ठाकुर को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और जदयू की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

बड़ी खबर : कर्पूरी ठाकुर की बुधवार को 100वीं जयंती से पहले केंद्र सरकार की घोषणा, जननायक को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित*

डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कपूर्री ठाकुर की आज 100वीं जयंती है। उनकी जयंती से एक दिन पूर्व बीते 23 जनवरी को केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। जननायक कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोप्रांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।  

कर्पूरी ठाकुर को पिछड़े वर्ग की आवाज उठाने के लिए जाना जाता है।

कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से हुई थी। इसके बाद जनता पार्टी से जुड़ गए। 1952 में सोशलिस्ट पार्टी से ताजपुर से विधायक बने। दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। इससे पहले शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री भी थे। वह कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे। 

कर्पूरी ठाकुर पहली बार दिसंबर 1970 से जून 1971 तक मुख्यमंत्री रहे। दूसरी बार दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक मुख्यमंत्री रहे। निधन के 35 साल बाद भारत रत्न से नवाजा जाएगा।

कृषि विज्ञान केन्द्र ने जारी किया अलर्ट, जिले में 28 जनवरी जारी रहेगा शीत दिवस एवं कोहरा


औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र ने जिले मे शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

केन्द्र ने 25 जनवरी 2024 तक शीत दिवस एवं घने स्तर का कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है तथा 26 से 28 जनवरी 2024 तक येलो अलर्ट जारी किया गया है l

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का दिनांक 24, 25, 26, 27 & 28 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 17.5, 17, 17, 17 & 18 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 7.5, 7.5, 8, 8 & 7.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

किसान भाइयों के लिए सुझाव

किसान भाइयों को फसलों की निगरानी करने की सलाह दी जा रही है। गेंहूँ के फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें।

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l

औरंगाबाद से धीरेन्द्र