जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह के स्थल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ की जा रही है। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज स्थानीय गाँधी मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर परेड का निरीक्षण किया गया। साथ हीं अन्य तैयारियाँ जैसे झंडोत्तोलन, परेड, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति इत्यादि कार्यक्रमों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का आयोजन, झाँकी का प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
झाँकी प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित जिले की विकासात्मक गतिविधियों के बारे में बताया जाता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 07ः30 बजे से प्रभात फेरी का प्रारम्भ अस्पताल मोड़ से कारगिल चैक तक किया जायेगा, जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राएँ, बुद्धिजीवि, जनप्रतिनिधिगण, युवावर्ग सहित आम जनता शामिल होगें।
सर्व प्रथम कारगिल चैक पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धांजलि पूर्वाह्न 08ः40 बजे, अम्बेदकर चैक पर श्रद्धांजलि पूर्वाह्न 08ः50 बजे, गाँधी मूर्ति पर माल्यापर्ण, पूर्वाह्न 08ः55 बजे, मुख्य समारोह गाँधी मैदान में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 09ः00 बजे, समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10ः10 बजे, विकास भवन में 10ः20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10ः30 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10ः40 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10ः45 बजे तथा पुलिस केन्द्र में झंडोत्तोलन 11ः00 बजे किया जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या में 26 जनवरी को अब्दुलबारी नगर भवन में आयोजित किया जाएगा, जो अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आर्कषक परेड का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें एनसीसी, स्काउट गाइड, जिला सशस्त्र बल, कस्तुरबा गाँधी की छात्राएँ सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों को शामिल कराने का निर्णय लिया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वाद्य यंत्र की व्यवस्था सरस्वती षिषु मंदिर द्वारा किया जायेगा तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुती सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 विभागों द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तुती की जायेगी। जिसमें सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रर्दशन किया जायेगा।
साथ हीं प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित कराना सुनिश्चित करें।
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में महादलित गाँवों/टोले में पदाधिकारियों के नेतृत्व में राजकीय समारोह/कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा नौरू में, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन द्वारा वार्ड नंबर 05 नगर परिषद ऊंटा मदारपुर में, अपर समाहर्त्ता श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा वार्ड नंबर 27 ईरकी में, उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा वार्ड नंबर 08 निजामदीनपुर बिजली ऑफिस के पास, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा काको प्रखंड अंतर्गत मनियावाँ गाॅव के जोल्हविगहा में, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 जाफरगंज में, जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के रामगढ़ मे, जिला नजारत उप समाहत्र्ता द्वारा काको प्रखंड अंतर्गत डैढ़सैया पंचायत के नारायणपुर में, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 लालसे विगहा में, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड नंबर 10 के पूर्वी ऊंटा में, जिला योजना पदाधिकारी द्वारा काको प्रखंड के दमुहा पंचायत के नदियावाँ गाॅव में, जिला कृषि पदाधिकारी द्वररा काको प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के जलालपुर गांव में, जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के हाजिसराय गाॅव में, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई द्वारा जहानाबाद प्रखंड के कल्पा पंचायत अंतर्गत कामदेव विगहा गाॅव में, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 18 नया टोला में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वार्ड नंबर 02 बभना में सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों द्वारा महादलित टोलों में आयोजित समारोह/कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 24 2024, 20:36