कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह में जिलेवासियों का रहा दबदबा, 25 हजार लोग कार्यक्रम मे हुए शामिल
जहानाबाद : जनता दल (यू) जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आयोजित होने वाली जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर "जन्म शताब्दी समारोह" एतिहासिक रही। जिले से लगभग 25 हजार लोगो ने भाग लिया।
गोपाल शर्मा ने कहा कि माननीय नेता ने अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए काम किया है तथा पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा को सामजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से मज़बूत करने का काम किया है।
जेडीयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जो बिहार का बजट कभी मात्र 28 हजार करोड़ का था वो आज मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने अपनी दूरदर्शिता और कार्यकुशलता से 2.62 लाख करोड़ से भी ऊपर पहुँचाया है।
राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले वर्ष 2007 में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का नोडल विभाग के रूप में गठन किया।
सीएम नीतीश कुमार के कुशल वित्तीय प्रबंधन से वित्तीय वर्ष 2022-23 में केवल पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट 1878 करोड़ से ऊपर हो गया।
उन्होंने कहा कि देश में पहला ऐसा राज्य बिहार है जिसमें पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कल्याण पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना लायी गई। जिसके तहत् अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासियों को संघ लोक सेवा आलोक के द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उर्तीण 1 लाख रूपये तक एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में उर्तीण होने वाले अभ्यार्थियों को अग्रेत्तर तैयारी हेतु 50,000/- (पचास हजार) रूपये दिया जा रहा है।
वही जेडीयू उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक (विद्यालय) छात्रवृति योजना, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 10 तक लेकर विभिन्न दरों पर छात्रवृति दी जाती है।
मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग मेधावी येाजना के तहत 10वीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्तीण छात्राओं को 10,000/- रूपये एक मुश्त वृतिका दी जाती है। बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के माध्यम से राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध किया जाता है। इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका प्रायोगिक रूप से लाभ बिहार में पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा वर्ग को मिल रहा है।
जिला प्रवक्ता अमित कुमार उर्फ पमू ने ज़िलेवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि जो नेता हमारे प्रदेश की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर, सशक्त और मज़बूत करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत से योजनाओं का निर्माण एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहा है ऐसे नेता, बिहार के विकास के महानायक नीतीश कुमार के साथ मज़बूती से खड़े रहे।
बधाई देने वालो वालो में महेंद्र कुमार सिंह ,प्रधान महासचिव रामभवन सिंह कुशवाहा , कौशलेंद्र वर्मा, श्यामदेव चंद्रवंशी, उमेश बिंद,कमलेश वर्मा ,सुनील पांडेय,रामप्रवेश कुशवाहा,प्रेम कुमार पप्पू,विनय विद्यार्थी,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार रणधीर पटेल, रौशन कुमार,आदि शामिल है।
Jan 24 2024, 20:23