गॉधी स्मारक इंटर विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा "शिक्षा संवाद कार्यक्रम" का गॉधी स्मारक इंटर विद्यालय, जहानाबाद में विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। साथ हीं छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं का जानकारी दिया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अवसर पर एन.सी.सी. के कैडरों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री, बिहार के शिक्षा संवाद "पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार" को सफल बनाना है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम बताया गया कि मुख्यमंत्री साईकिल योजना के तहत वर्ग नवम में नामांकित सभी विद्यार्थी को 3000/- रूपए की दर से राशि दी जाती है, जबकि मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत् छात्रों को प्रथम क्षेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को (10वीं कक्षा में) 10000/- रूपए तथा एस.सी./एस.टी कोटि को द्वितीय श्रैणी में भी पास करने पर 8000/- रूपए की राशि दी जाती है। साथ हीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत् इंटर अविवाहित उत्तीर्ण बालिकाओं को 10000/- रूपए की राशि स्नातक उत्तीर्ण अविवाहित बालिकाओं को 25000/- रूपए की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को निदिष्ट पोषण मूल्यों के साथ पक्का हुआ भोजना सभी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाता है।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप के तहत् राज्य के अंदर एवं बाहर अध्यनरत अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न कोर्सो के लिए अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में कुल 18811 छात्र/छात्राओं को डी.बी.टी. के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक कुल 153 छात्र/छात्राओं को डी.बी.टी के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गयी है, शेष आवेदन का सत्यापन का कार्य चल रहा है। प्री-मैट्रिक स्काॅलरशिप के तहत वर्ग 01 से 04 के विद्यार्थियों को 600/- रूपए, वर्ग 05 से 06 तक के विद्यार्थियों को 1200/- रूपए, वर्ग 07 से 10 तक के विद्यार्थियों को 1800/- रूपए की दर से स्काॅलरशिप की राशि प्रदान की जाती है।
स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को 04 लाख रूपए तक का लोन केवल 01 प्रतिशत की ब्याज की दर पर बालिकाओं के लिए एवं 04 प्रतिशत के दर से बालको के लिए दिया जाता है जिसे सुविधा अनुसार नौकरी या रोजगार लगाने के उपरांत एक साल के बाद वापस करने की सुविधा प्रदान की गई है। e-Library of Teachers & Students (E-Lost) योजना के तहत कक्षा 01 से 12 के विद्यार्थियों के लिए Digital शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा E-Lost पोर्टल विकसित किया गया है जिसमें सभी कक्षा के लिए Digital Library की व्यवस्था की गई है।
सभी विद्यालयों में पुस्तकालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी है, इसके अंतर्गत पाठक्रम की पुस्तक के अतिरिक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तक उपलब्ध करायी जाती है। ICT & Digital Intiative योजना के तहत ICT Computer लगाया गया है, जिससे बच्चों को साथ हीं चिन्हित कर मध्य विद्यालय में Smart Class लगाया गया है। निःशुल्क पाठयपुस्तक योजना के तहत कक्षा 01 से 08 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई जाती है। इंस्पायर आवार्ड के तहत कर्ग 06 से 10 तक के छात्र/छात्राओं को नवाचार हेतु 1,00,000/- रूपए की राशि दी जाती है। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत छात्र/छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। समावेशी शिक्षा योजना के तहत वर्ग 01 से 12 तक सभी दिव्यांगजन छात्र/छात्राओं को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराई जाती है।
ई-शिक्षा कोष के तहत शिक्षकों से संबंधित विवरणी के साथ उनके सेवाइतिहास के रख-रखाव हेतु ई-शिक्षा कोष पोर्टल बनाया गया है, जिसमें शिक्षको को सेवाइतिहास से संबंधित आँकड़ों की प्रविष्टि की गई है। अतिथि शिक्षक योजना के तहत जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वैसे विद्यालयों में विषयवार अतिथि शिक्षक की सेवा ली जा रही है। मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन क्रय करने के लिए वर्ग 09 से 12 वर्ग के छात्राओं के लिए वर्ष में एक मुश्त 300/- रुपए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि राज्य के पर्यटन/उच्च स्थलों का परिभ्रमण कराकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक क्षमता का विकास करना उद्देश्य है। इस योजना अंतर्गत प्रत्येक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय को राशि 25000/- एक मुश्त दी जाती है। साथ ही विद्यालय में कम्प्यूटर आधारित शिक्षा देने के लिए यह योजना संचालित है।
जिला पदाधिकारी शिक्षा संवाद के कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं से अपील किया कि आप सभी विद्यालय नियमित रूप से आये तथा छात्र/छात्राओं के अभिभावको से अपील नियमित रूप से छात्रों को विद्यालय भेजे। सरकार शिक्षा पद्धती को और सुदृढ़ बनाने के प्रयास में निरंतर लगी हुई है। शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करना हर एक बच्चे का मौलिक अधिकार है, आप सभी का यह सुनहरा अवसर है। शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और शिक्षको की कमी को दूर कर रही है। छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न योजना संचालित है, जिस प्रकार विद्यालय में शिक्षको की आवश्यकता जितनी जरूरी है, उतनी है आवश्यकता आप सभी छात्र/छात्राओं की भी उपस्थिति जरूरी है। आप नियमित विद्यालय आयेंगे तो नियमित पढ़ाई होगा और शिक्षक भी आपको पूरे तत्परता के साथ पढ़ायेंगे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार आप सभी के लिए पोशाक योजना संचालित किया है, ताकि हर एक छात्र एक भेष-भूषा में आये, जिसका मुख्य उदेश्य यह है कि किसी भी छात्र के मन में हिनता का भावना उत्पन्न न हो। साथ हीं बच्चों के पढ़न-पाठन अवरूद्ध ना हो इसके लिए विद्यालयों में किताबों का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को विद्यालय में आने के कारण उन्हें भोजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना का संचालन भी किया जाता है। साथ हीं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किचन गार्डन की व्यवस्था की गई है।
डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशानुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जानकारी प्रदान जिले के सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 15 से 22 जरवरी, 2024 तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालयों स्तर पर यह कार्यक्रम जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की अगुआई में शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। साथ हीं बैठक में प्राप्त होने वाले सुझावों का दस्तावेजीकरण कराया जाएगा। शिक्षा संवाद को सफल बनाने के लिए माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आच्छादित करने के उदेश्य से पदाधिकारियों का टीम का गठन किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने छात्राओं से वार्तालाप करते हुए बताया कि सरकारी विद्यालयों में पूरी आधारभूत संरचना है । जहानाबाद जिला अंतर्गत उच्च विद्यालय, काको का छात्र बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया है वह भी सरकारी विद्यालय मे शिक्षा प्राप्त कर टॉप किया है। अपनी अच्छा शक्ति बढ़ाने, कार्य योजना तैयार कर तथा अपने भविष्य को बनाने को कहा।
जिला पदाधिकारी के साथ- साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी अपने अपने निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार संबंधित विद्यालयो में "शिक्षा संवाद" में भाग लिया गया तथा शिक्षा से संबंधित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं छात्राओं और उसके अभिभावको से संवाद कर समस्याओं एवं सुझाव प्राप्त किया। शिक्षा संवाद को दस्तावेजीकरण भी किया जाएगा तथा उसका निराकरण भी सरकार द्वारा किया जाएगा।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Jan 22 2024, 19:15