आज सात घंटे लंबी पूछताछ के बाद सीएम आवास से ईडी बाहर निकली,सीएम ने कहा- हम नही डरेंगें, षड्यंत्र कारियों की चाल कर देंगे विफल
रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आज दोपहर पहुंची ईडी की टीम लगभग सात घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद 8 बजकर 30 मिनट पर यदि ईडी बाहर निकले
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से कई सवाल पूछे और अलग-अलग बिंदुओं पर उनसे जानकारी मांगी. बताया जा रहा है कि ईडी एक बार फिर से अगले कुछ दिनों में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकती है।
वहीं ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन आवास से बाहर निकले और वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं। हमने झारखंड लड़ कर लिया है। झारखंड को षड़यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे। हमारे विपक्षी जाल बिछा रहे हैं इनके जाल को कुतर-कुतर कर आगे बढ़ेंगे। हम इनके कारवां में आखिरी कील ठोकेंगे। आप इसी धैर्य और संयम के साथ डटे रहें। उन्होंने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को जमीन घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं, जिसको लेकर ईडी की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम खाने-पीने के सामान के साथ सीएम आवास के अंदर गयी थी और पूछताछ की लंबी प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान ईडी की करीब 100 सवालों की लिस्ट के साथ सीएम हेमंत सोरेन के सामने मौजूद थी। वहीं इस दौरान हेमंत सोरेन के घर बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। सीएम आवास के बाहर झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ़ जवानों को भी बुलाया गया था
उलेखनीय है कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी जमीन घोटाले से संबंधित मामले को लेकर यह पूछताछ की है। बता दें, ईडी की टीम को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास तक ले जाने को लेकर झारखंड पुलिस भी मुस्तैद रही। ईडी की टीम को स्कॉट कर मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाया गया। ईडी के अधिकारियों के लिए केंद्रीय बल (CISF) के जवानों की तैनाती की गई थी और पूरी तैयारी से साथ उन्हें मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया गया । इस दौरान रांची के कई इलाकों में जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और ईडी के काफिले को काला झंडा दिखाते रहे।
Jan 21 2024, 16:07