*तहसील दिवस में मौजूद राज्य मंत्री असीम अरुण ने सुनी शिकायतें*
कन्नौज- तहसील समाधान दिवस में ठंड के बावजूद फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां लगातार दूसरे हफ्ते मंत्री असीम अरुण ने शिकायतें सुन निपटारा करवाया। समाजकल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आज सुबह ही सदर तहसील के समाधान दिवस में पहुंच गये। यहां मंत्री ने एसडीएम व अन्य अफसरों के साथ बैठकर आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना। कई फरियादियों ने जब मंत्री से एक बार में समाधाम न होने की शिकायत की तो मंत्री में मौजूद अफसरों से इस पर नाराजगी जतायी।
उन्होंने ऐसे फरियादियों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता पर करने को कहा जो एक से ज्यादा बार आ चुके हैं। समाधान दिवस में मंत्री के आने की जानकारी मिलते ही खाली पड़ा तहसील सभागार थोड़ी देर में फरियादियों की भीड़ से भर गया। आये हुये ज्यादातर लोगों की शिकायतें सुन मंत्री ने बिना देर किये उनका निस्तारण करवाया। राजस्व व जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों को उन्होने संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित करने की बात कही।
मंत्री ने बताया कि शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याएं निपटाना हम सभी का लक्ष्य है। कहीं कोई समस्या आती है तो संयुक्त टीम बनाकर उसका निस्तारण कराया जाता है।








मोवीन मंसूरी



Jan 20 2024, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k